कर्मचारियों ने किराए के भवन में लिया शरण, लोग बोले- कई बार की गई शिकायत
चंदौली: चंदौली के सकलडीहा कस्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कर्मचारियों का आवास खंडहर में तब्दील हो गया है। जिसके चलते स्वास्थ्य कर्मी और डाक्टरों को आवास के अभाव में परेशानी उठानी पड़ती है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अफसर अपने कर्मचारियों की परेशानी को दूर करने के बजाय अनजान बने है। जिसके चलते स्वास्थ्य कर्मी किराए के आवास में रहने को मजबूर है।कई साल पूर्व सकलडीहा कस्बा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण लाखों रुपये के लागत से हुआ था। जहां पर चिकित्सकों के आवास के साथ स्वास्थ्य कर्मी का आवास से लेकर पीएचसी सेंटर पर मरीजों का इलाज होता रहा। परन्तु सीएचसी का निर्माण होने से पीएचसी के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को सीएचसी में मर्ज कर लिया गया। पीएचसी पर पूर्ण रूप से चिकित्सकीय सुविधा बंद होने से लाखों की लागत से बनी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों का आवास वर्षों से खंडहर में तब्दील हो गया है।चंदौली के सकलडीहा कस्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र।शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाईऐसे में इन आवासों में रहने वाले कर्मचारियों ने खतरे की संभावनाओं को देखते हुए किराए के आवास में रहने लगे। जिसके चलते उन्हें अधिक धन खर्च करना पड़ रहा है, लेकिन अभी स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है। कई बार विभागीय अधिकारियों से ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी मरम्मत तो दूर अधिकारी झांकने तक नहीं जाते है।अधीक्षक बोले- उच्चाधिकारियों के अवगत कराया गयाइस बाबत सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव ने बताया कि उच्चाधिकारियों को बताया गया है। शासन स्तर पर स्वीकृति मिलने पर निर्माण कार्य कराया जायेगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.