रोहतक व सोनीपत में हत्या के प्रयास सहित 5 वारदातों में रहा शामिल
रोहतक: STF द्वारा गिरफ्तार किया गया इनामी बदमाश जतिनहरियाणा के रोहतक व सोनीपत में हत्या के प्रयास सहित कुल 5 वारदातों में शामिल बदमाश को STF ने पकड़ लिया है। जिस पर पुलिस द्वारा 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था। वहीं आरोपी युवक काफी समय से फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस द्वारा तलाश जारी थी।गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव खिड़वाली निवासी जतिन उर्फ दादा के रूप में हुई है। जिसने दो जिलों में वारदात को अंजाम दिया। इनमें से चार वारदात रोहतक जिले की हैं, जिनमें से 3 वारदात सदर थाना एरिया व एक वारदात अर्बन एस्टेट थाना एरिया में हुई है। वहीं सोनीपत के थाना बरोदा में भी मामला दर्ज है।सदर थाने में सौंपा आरोपीSTF के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार व उप पुलिस अधीक्षक संदीप धनखड़ के दिशा निर्देशानुसार अति वांछित अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए इंचार्ज निरीक्षक नरेंद्र पाल की टीम ने फरार चल रहे 5 हजार के इनामी बदमाश रोहतक के गांव खिड़वाली निवासी जतिन उर्फ दादा को काबू किया। जिसे आगामी कार्रवाई के लिए थाना सदर रोहतक के हवाले कर दिया।ये मामले दर्ज1. 29 अक्टूबर 2020 को धारा 285, 506, 34 व आर्म एक्ट के तहत थाना बरोदा जिला सोनीपत में।2. 29 अक्टूकबर 2020 को धारा 285, 506, 307, 34 व आर्म एक्ट के तहत थाना सदर रोहतक में।3. 1 मार्च 2021 को आर्म एक्ट के तहत थाना अर्बन स्टेट रोहतक में।4. 21 अक्टूबर 2021 को धारा 307, 323, 506, 34 व आर्म्स एक्ट के तहत थाना सदर रोहतक में।5. 26 अक्टूबर 2021 को धारा 307, 34 व आर्म्स एक्ट थाना सदर रोहतक में।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.