आतंकियों से लोहा लाने वाली कश्मीर की बेटी रुखसाना कौसर पर बनेगी फिल्म
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में रुखसाना कौसर ने 13 साल पहले जिस तरह बहादुरी दिखकर आतंकवादियों से टक्कर ली थी उसकी मिसालें आज भी दी जाती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने संबोधन में रुखसाना की बहादुरी का जिक्र कर चुके हैं। अब हिंदी फिल्म उद्योग भी रुखसाना की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाना चाहता है। फिल्म निर्माता अशोक चौहान और निर्देशक आसिफ अली की फिल्म में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर रुखसाना का किरदार निभाने जा रही हैं।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के अंतर्गत आने वाले कलसियां गांव की बहादुर लड़की रुखसाना ने 27 सितंबर 2009 की रात को अपने घर में घुसे लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया था और एक अन्य आतंकी को घायल कर दिया था। रुखसाना और उसके भाई बहनों ने मिलकर आतंकवादियों से जमकर टक्कर ली थी। रुखसाना ने एक आतंकवादी को कुल्हाड़ी से मार डाला था तब दूसरे की राइफल छीनकर उसे घायल कर दिया था। इस संघर्ष के दौरान रुखसाना के माता-पिता राशिदा और नूर हुसैन घायल हो गए थे। खास बात यह थी कि 27 सितंबर की इस घटना से पहले रुखसाना ने कभी भी हाथ में बंदूक नहीं पकड़ी थी लेकिन उस दिन उसने बहादुरी की मिसाल कायम की। भारत की तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल तथा तत्कालीन गृहमंत्री पी चिदंबरम ने भी रुखसाना की बहादुरी की तारीफ की थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.