मॉक ड्रिल के दौरान बताया ऐसा हो जाए तो क्या बरते सावधानी
भिलाई: घायल कर्मी को मेन मेडिकल पोस्ट ले जाते सुरक्षा कर्मी भिलाई स्टील प्लांट के सबसे खतरनाक श्रेणी के प्रोपेन प्लांट-1 में दुर्घटना होने पर क्या सावधानी बरती जाए। इसके बाद में मॉक ड्रिल आयोजित करके बताया गया। मॉक ड्रिल के दौरान जहरीली गैस प्रोपेन का रिसाव होता है और उससे हुए विस्फोट में एक कर्मचारी घायल हो जाता है। ऐस समय में बीएसपी ने उसे कैसे रेस्क्यू किया इसके बाद में पूरी जानकारी दी गई। गुरुवार को किए गए मॉक ड्रिल के दौरान प्रोपेन प्लांट 1 में अचानक प्रोपेन गैस का रिसाव शुरू हो जाता है। गैस से आग लगती है और वहां बड़ा विस्फोट होता है। विस्फोट होतो ही प्लांट में काम करने वाले कर्मियों में अफरा तफरी मच जाती है। विस्फोट होते ही बीएसपी रेस्क्यू टीम अलर्ट हो जाती है। इस दौरान पता चलता है कि गोपी दास मानिकपुरी नाम का कर्मी बुरी तरह आहत हो गया है। बीएसपी की सुरक्षा टीम, फायर ब्रिगेड में अग्निशमन वाहन व मेन मेडिकल पोस्ट में एम्बुलेंस के लिए फोन किया जाता है। तुरंत टीमें वहां पहुंचती हैं। फायर ब्रिगेड टीम आग बुझाने में लग जाती है। वहीं मेडिकल टीम तुरंत घायल को एंबुलेंस में डालती है और उसे मेन मेडिकल पोस्ट ले जाती है। वहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया जाता है और उसके बाद उसे सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया जाता है।आग को बुझाते फायर ब्रिगेड के कर्मीदो मिनट में फायर ब्रिगेड और 6 मिनट में पहुंची एंबुलेंसकार्यपालक निदेशक संकाय कार्यालय, निदेशक प्रभारी कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी को रवाना किया। वह दुर्घटना स्थल में दो मिनट में पहुंच गई। इसी तरह एंबुलेंस को वहां पहुंचने में मात्र 6 मिनट का समय लगा। इससे समय रहते आहत व्यक्ति को उपचार हेतु मेन मेडिकल पोस्ट भेजा गया। आग और गैस रिसाव को कंट्रोल किया गया। कार्यस्थल से सभी 5 कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। 10 मिनट के भीतर पूरी स्थिति को कंट्रोल कर सामान्य कर दिया गया।बेहद विस्फोटक गैस है प्रोपेनबीएसपी के सुरक्षा अधिकारी पीडी सुन्दरानी ने बताया प्रोपेन बेहद विस्फोटक गैस है। कभी दुर्घटना हो तो यहां के कर्मचारी लापरवाही के चलते बड़ा जोखिम न उठाएं इसलिए समय-समय पर मॉक ड्रिल किया जाता है। इससे कर्मी हर वक्त सुरक्षा के प्रति चौकना व सक्रिय रहता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.