ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाए जाने के विरोध में जैन संघ करेगा आन्दोलन

पटना। जैन संघ द्वारा आज एक आपात बैठक प्रदीप जैन की अध्यक्षता में की गयी। यह बैठक जैन संघ के महामंत्री मुकेश जैन के आवास लालजी टोला में की गयी। बैठक में मुकेश जैन ने बताया की झारखंड सरकार द्वारा जैन धर्म के सबसे बड़े तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाया गया है। इसे पर्यटन स्थल बनाए जाने का पटना जैन संघ पुरजोर विरोध करता है। जैन ने कहा कि पर्यटन स्थल बनने से यहां पर मांस मदिरा का सेवन होगा, होटल खुलेगा, लोग जूते चप्पल पहनकर पहाड़ पर जायेंगे जो जैनियों की आस्था पर कुठाराघात होगा। विदित हो की यह पहाड़ी क्षेत्र जैन आस्था का केंद्र है। जैन धर्मावलम्बी 27 किलोमीटर फैले इस पहाड़ी पर नंगे पाँव चढ़ते है. पहाड़ पर किसी तरह का खानपान नहीं करते हैं। यह क्षेत्र पर्यटन स्थल घोषित होने पर पर्यटक यहाँ पर जूते पहन कर चढ़ेंगे, मांस मदिरा का सेवन भी करेंगे। इससे पर्वत की स्वतंत्र पहचान और पवित्रता खंडित होगी। पूरे भारत एवं विश्व में झारखण्ड सरकार के इस फैसले का जैन समाज द्वारा विरोध किया जा रहा है।
जैन संघ के मीडिया सचिव एम पी जैन ने बताया कि बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया की झारखण्ड सरकार जैन धर्म के सबसे बड़े तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखर  को पर्यटन स्थल बनाए जाने के निर्णय को वापस ले। इसके लिए जैन संघ द्वारा एक एक पत्र प्रधानमन्त्री, झारखण्ड एवं बिहार के मुख्य मंत्री को भी भेजा जा रहा है। बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि अगर दस दिनों के अन्दर इस निर्णय को सरकार वापस नहीं लेती है तो जैन संघ पूरे पटना सहित बिहार में जन-आन्दोलन छेड़ेगी। जगह जगह धरना एवं भूख हड़ताल किये जायेंगे और यह तब तक जारी रहेगा जबतक की सरकार अपने इस निर्णय को वापस नहीं ले लेती है।
इस बैठक में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष महेश जालान, बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मलेन के अध्यक्ष अमर अग्रवाल सहित कई अन्य संगठनों के लोग उपस्थित थे।
बैठक में अध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल ने भी इस मांग का समर्थन किया है।
बैठक में उपस्थित बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष महेश जालान ने झारखंड सरकार द्वारा गिरिडीह जिले के मधुबन और सम्मेद शिखर जी को अंतरराष्ट्रीय महत्व का पर्यटन स्थल घोषित किए जाने का विरोध करते हुए कहा कि विश्व प्रसिद्ध सम्मेद शिखरजी जैन धर्मावलंबियों का अत्यंत महत्वपूर्ण और पावन तीर्थ स्थल है। इसकी शुचिता और गरिमा पर किसी भी प्रकार की आँच नहीं आनी चाहिए। पूरे देश में जैन समाज अपनी शांतिप्रियता और देशभक्ति के लिए जाना जाता है। उनकी धार्मिक भावनाओं की कद्र करना सभी के लिए सर्वोपरि है। बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मलेन के अध्यक्ष अमर अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज जैन समाज की इस मांग का समर्थन करता है।
आज की इस बैठक में प्रदीप जैन, मुकेश जैन, तनसुख जैन बैद, रमेश कामदार, पूनम सिंघी, उमेदमलजी बैद, सुबोध जैन, सुरेन्द्र जैन, एम पी जैन, अमर अग्रवाल, महेश जालान सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.