बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, आटा मिल संचालक सहित नौ लोगो पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज
जहानाबाद। बिजली विभाग के द्वारा पूरे ज़िले बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में मीटर बाइपास कर एवं बिना बैध विधुत कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ गठित छापेमारी दल ने बिजली चोरी करते हुए नौ लोगो को पकड़ा है। इस आशय की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि सहायक विधुत अभियंता प्रमोद कुमार निराला के नेतृत्व में जिले के मल्लाहचक केंदुआ, पिंजौर, फरीदपुर आदि जगहों पर मीटर जांच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए नौ लोगो को पकड़ा गया है। इन पकड़े गये लोगो में केवली देवी, रेणु देवी, चन्दन कुमार, रंजीत पंडित, श्यामजी प्रसाद, निवास शर्मा, राजीव कुमार, शकुंतला देवी, अर्जुन शर्मा पर सम्बंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवायी गई है। इस जाँच अभियान में कनीय विधुत अभियंता रौशन जमाल, अनिल कुमार सहित अन्य विधुतकर्मी शामिल थे।