नये साल में शिक्षकों की मांगों को पूरा करे सरकार : ब्रजनंदन
पटना। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा ने कहा कि अगर सरकार यथाशीघ्र पुरानी पेंशन योजना लागू करने का काम नहीं करती और स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त शिक्षकों को पुराने शिक्षकों की भांति वेतनमान एवं सेवाशर्त का लाभ नहीं देती है तो बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ मजबूरन चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा करेगा। उन्होंने कहा कि 2020 से शिक्षक एवं शिक्षा विरोधी प्रावधानों को यथाशीघ्र हटाकर नई शिक्षा नीति को दुरुस्त नहीं करती सभी कोटि के शिक्षकों को ससमय वेतन एवं बकाया का भुगतान सरकार यथाशीघ्र सुनिश्चित नहीं करती तो शिक्षक आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का जिला के अंदर एवं नियोजन इकाई से बाहर स्थानांतरण सुनिश्चित करने का वादा सरकार अगर जल्द से जल्द पूरा नहीं करती अप्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा बहाल रखते हुए उन्हें यथाशीघ्र प्रशिक्षित कराने की ओर कदम नहीं बढ़ाती है। श्री शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं अखिल भारतीय शैक्षिक संघ ने यह तय किया है कि हम संयुक्त रूप से पुरानी पेंशन योजना की लड़ाई जो लड़ रहे हैं एवं देश भर में स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त शिक्षकों को पुराने शिक्षकों की भाँति वेतनमान एवं सेवाशर्त का लाभ दिलाने की जो लड़ाई लड़ रहे है उसे और धारदार बनाएंगे देशभर में पेंशन बचाओ शिक्षा बचाओ यात्राएं निकाली जाएगी एवं राज्य से लेकर देश का चक्का जाम की भी घोषणा भविष्य में की जाएगी। संघ के महासचिव नागेंद्र नाथ शर्मा ने कहा कि सरकार ने पंचायती राज के अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों के तबादले का समझौता संघ के साथ किया था यथाशीघ्र उसे करना था पर टालमटोल की नीति सरकार अपना रही है जो काफी दुखद है। कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि नामांकन का समय है विद्यालयों में परीक्षा होने वाली हैं ऐसी स्थिति में जब विद्यालय खोल के बच्चों को पढ़ाना अनिवार्य था शिक्षकों को जाति आधारित गणना में लगा दिया गया है जो बिल्कुल ही अव्यवहारिक है। इस मौके पर वरीय उपाध्यक्ष ,नूनमणि सिंह,उपाध्यक्ष ,घनश्याम यादव,संघ के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी प्रेमचंद्र, मगध प्रमंडल के अध्यक्ष जयराम शर्मा मौजूद थे।