26वें सुन्दरकाण्ड वार्षिकोत्सव पर हजारो श्रद्धालुओं ने ग्रहण किये प्रसाद
पटना। आध्यात्मिक सत्संग समिति के तत्वावधान में प्रत्येक मंगलवार को होनेवाले सुन्दरकाण्ड सामूहिक पाठ का वार्षिकोत्सव रविवार को महाराणा प्रताप भवन आयोजित हुआ। इस अवसर पर आयोजित हनुमानजी महाराज के भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे के संयोजक सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से लगातार भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं। मौके पर आध्यात्मिक सत्संग समिति के अध्यक्ष कमल नोपानी ने बताया कि 26वे सुन्दरकाण्ड वार्षिकोत्सव के अवसर पर हनुमानजी को लड्डू का भोग लगाया गया। संध्या पांच बजे से सर्वकल्याणार्थ संकल्प से सामूहिक सुन्दरकाण्ड का पाठ आरम्भ जहां लगभग पांच सौ श्रद्धालुओं के समवेत स्वर में सुंदर कांड का पाठ किया। अध्यक्ष कमल नोपानी ने बताया कि हनुमानजी महाराज का प्रभु श्री राम के प्रति सेवा भाव का वर्णन सुन्दरकाण्ड में है। हनुमानजी बल और बुद्धि की खान हैं इसीलिए जो कोई भी भक्त श्रद्धालु शुद्ध मन से सुन्दरकाण्ड का पाठ करता है, प्रभु श्रीराम उसकी सकल कामना पूर्ण करते हैं। सुन्दरकाण्ड के संयोजक के नेतृत्व में सामूहिक पाठ के पश्चात आरती की गयी। तत्पश्चात प्रसाद का आयोजन हुआ जिसमे आमंत्रित अतिथियों सहित समिति के सदस्यों ने भाग लिया। एम पी जैन ने बताया कि मौके पर अध्यक्ष कमल नोपानी, महामंत्री विष्णु सुरेका, अरुण कुमार, रामलाल खेतान, राजेश बजाज, महेश जालान, रमेश सुरेका, राकेश कुमार, राधेश्याम बंसल, सहित समिति के सदस्य आयोजन को सफल बनाने मे लगे हुए थे।