सरियों के जाल में बायां पैर फंसने से मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घायल

सीहोर। रविवार शाम करीब साढ़ सात बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाहगंज क्षेत्र में महेश पटेल के पुत्र के निधन पर ग्राम नारायणपुर पुष्पांजली अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे, जहां प्रथम तल पर जहां दिवंगत के तस्वीर रखी हुई थी, जैसे ही वह पुस्पांजलि अर्पित करने पहुंचे, तो बगल में ही छत पर एक जाली हवा व रोशनी के लिए खुली हुई थी, जिसमें मुख्यमंत्री का बायां पैर जांल में फंस गया, जिससे उनके पैर में सरिया लग गया। घटना के तत्काल बाद ही साथ चल रही एंबुलेंस के डाक्टर ने उन्हें टिटनेस का इंजेक्शन लगाया और पैर में मरहम पट्टी की गई। हालांकि उसके बाद मुख्यमंत्री ग्राम हिंग्नासर सहित अन्य जगह भी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शाहगंज में भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में 36 करोड़ 70 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने शाहगंज में सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना बीएलसी शहरी के अंतर्गत 797 हितग्राहियों को 07 करोड़ 97 लाख रुपये प्रथम किश्त की राशि स्थानांतरित की।

शाहगंज में एक करोड 21 लाख रूपये की लागत से अटल चौराहे पर स्व अटल जी की प्रतिमा के स्थापना कार्य का भूमिपूजन, शाहगंज में मुख्य मार्ग पर दो करोड़ 33 लाख रूपये की लागत से तीन स्वागत द्वार के निर्माण कार्य शिव द्वार बकतरा रोड पर, विंध्यांचल द्वार भोपाल रोड पर और नर्मदा द्वार बुदनी रोड़ परद्ध का भूमिपूजन किया।मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उत्‍तराखंड दौरा रद कर दिया गया है, वह दिल्‍ली में आयोजित एक बैठक में भाग लेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
माही भाई आपके लिए रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी के लिए कही दिल छू लेने वाली बात नगर निगम की नर्सरी में गाड़ियों से निकाला जा रहा डीजल वीडियो वायरल दो ट्रक के आपस में टकराने के बाद सिलेंडर फटने से एक वाहन में लगी आग 'आलू से सोना पैदा करने वाला व्यक्ति लेक्चर दे रहा', राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जो... वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरने से 10 तीर्थयात्रियों की मौत...PM मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घो... बहाना बनाया पिज्जा समय से नहीं पहुंचाने पर मिली यह सजा 28 दिन तक इन राशि वालों को खूब मिलेगा पैसा शुक्र-मंगल की युति से मिलेगा लाभ इंदौर के अक्षत खंपरिया ने हासिल किया पहला ग्रैंडमास्टर नार्म बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं दिल्ली पुलिस का दावा शादी की तारिख क्या है? कुछ तो बताओ, छुपाओ मत। पैपराजी के सवाल पर यूं शरमा गईं परिणीति चोपड़ा