20 जनवरी को आयोजित रोजगार शिविर में मिलेगा आईटी कंपनी (HCL) में काम करने का सुनहरा मौका
गया। जिले के बेरोजगारों को देश की अग्रणी आईटी कंपनी (HCL) में काम करने का सुनहरा मौका मिलेगा और साथ में सम्मानजनक वेतन भी, शुक्रवार 20 जनवरी को गया-बोधगया रोड में केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गया में पूर्वाह्न 10 बजे से एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में सहायक निदेशक पदाधिकारी श्री निशांत कुमार सिन्हा ने बताया की उक्त शिविर में HCL ट्रेंनिंग एंड स्टाफिंग सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आईटी इंजीनियर के कुल 100 पदों पर नियुक्त करने हेतु युवक एवं युवतियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा 15 से 18 हज़ार रुपये तक का वेतन भुगतान किया जाएगा। उक्त रोजगार शिविर में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) में 60% अंक होना आवश्यक है। इस रोजगार शिविर में वर्ष 2021, 2022 में पास अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं तथा वर्ष 2023 के अपीयरिंग अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं।उन्होंने जिले के सभी योग्य व्यक्तियों से आह्वान किया कि उक्त रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है।