बिहार अगर देश होता तो दुनिया का छठवां सबसे गरीब देश होता : प्रशांत किशोर
गोपालगंज। जन सुराज पदयात्रा के दौरान गोपालगंज के उसरी पंचायत में आम सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आज बिहार अगर देश होता तो दुनिया का छठवां सबसे गरीब देश में इसकी गिनती होती। मैं देख रहा हूं कि आज बिहार में इतनी गरीबी है की 100 लड़के पैदल दौड़ रहे हैं तो आधे लड़कों के शरीर पर कपड़े तक नहीं हैं, न ही पांव में पहनने के लिए चप्पल है। वहीं उन्होंने कहा कि मुझे आपका साथ नहीं चाहिए। जो अपने बच्चों के साथ खड़ा नहीं हो सकता वो प्रशांत किशोर के साथ क्या खड़ा होगा? मुझे आपसे कोई वोट न लेना है न चाहिए। मैं गांव-गांव जाकर हाथ जोड़ कर समझा रहा हूं कि जागिए, अपने नहीं तो अपने बच्चों के लिए जगिए, वरना जीवन भर आपके बच्चे मजदूर बनकर घूमते फिरेंगे। अगर आपके बच्चें पढ़ ही नहीं रहे हैं और पिल्लू वाली खिचड़ी खा रहे हैं तो इससे आपका बेटा डॉक्टर या कलेक्टर कहां से बनेगा? कोई ऐसा घर नहीं है जिसके लड़के बिहार से बाहर मजदूरी न कर रहे हों।