ब्रेकिंग
फेरी लगाने गया था, घर लौटी लाश… संभल हिंसा दे गई न भूलने वाला जख्म इंदौर-दाहोद रेल लाइन प्रोजेक्ट में गुणावद तक अर्थवर्क पूरा, आधे हिस्से में बिछाया गया ट्रैक पुलिस ने पकड़ी चोर गैंग, बहोड़ापुर में चोरी का राजफाश, पुराना नौकर निकला सरगना इज्तिमा की तैयारियां अंतिम चरण में, 25 हजार वालेंटियर संभालेंगे इंतजाम, क्लीन, ग्रीन के साथ प्लास्टि... घरों की दीवार तोड़ते हुए बिजली की खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, होटल के डायरेक्टर की मौत सीएम मोहन यादव को दही-मिश्री खिलाकर विदेश यात्रा पर किया रवाना, निवेश आमंत्रित करने ब्रिटेन-जर्मनी म... बैंक नोटिस आया, तो शख्स को पता चला कि वो 4 लाख के लोन में गारंटर है… दंपती ने झूठे हस्ताक्षर कर लगाय... आठवीं की छात्रा ने लगाई फांसी, भाई घर पहुंचा तो फंदे पर लटकी मिली शिवपुरी में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, साथ में सोए बेटे ने देखा शव इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र में कूलर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कर्मचारी जिंदा जला

महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के भूमि अधिग्रहण के लिए जाप छात्र परिषद ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

मोतीहारी। महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थापना के सातवा वर्ष है लेकिन राज्य सरकार एवम प्रशासनिक उदासीनता के कारण इस विश्वविद्यालय का स्थायी कैंपस अभी तक नही हैं। इतना ही नही सात वर्षों में राज्य सरकार द्वारा स्थायी कैंपस निर्माण हेतु जमीन अधिग्रहण नही होना प्रशासनिक विफलता को दर्शाता हैं। इधर विश्वविद्यालय के भूमि अधिग्रहण का मामला अब तूल पकड़ने लगा है।जन अधिकार छात्र परिषद के तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय के स्थायी कैम्पस निर्माण हेतु भूमि को शीघ्र अधिग्रहण कराने की मांग किया। जन अधिकार छात्र परिषद के तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने पत्र में कहा कि राष्ट्रपिता बाबू की कर्मभूमि चम्पारण में उनके नाम पर बने महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय  के स्थायी कैंपस निर्माण हेतु कुल 303 एकड़ भूमि में से अभी तक 131 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कराया गया हैं। शेष 171 एकड़ भूमि का अभी तक अधिग्रहण नही होने से विश्वविद्यालय के स्थायी कैंपस के निर्माण नही हो पा रहा हैं, जाप के छात्र नेता श्री सिंह ने पत्र में कहा कि शेष 171 एकड़ भूमि के अधिग्रहण हेतु जिलाधिकारी द्वारा उच्च शिक्षा के संयुक्त सचिव को प्रस्ताव भेजा गया हैं लेकिन अभी तक सार्थक कारवाई नही हो पायी हैं ,इस बाबत जिलाधिकारी द्वारा उनको दो बार स्मरण- पत्र भी भेजा गया हैं, जाप  के छात्र नेता आकाश कुमार सिंह ने कहा कि गांधी के कर्मभूमि चम्पारण में गांधी के नाम पर स्थापित केंद्रीय विश्वविद्यालय केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के गंदी राजनीति का शिकार हो रहा है। विवश्वविद्यालय में सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नही है। राज्य सरकार न अब तक जमीन उपलब्ध करवा सकी है , छात्र नेता श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान समय मे विश्वविद्यालय चार अलग अलग जगहों पर विश्वविद्यालय की अस्थायी कैम्पस किराये के मकान में संचालित हो रहे हैं, लाइब्रेरी कही हैं ,क्लास कही हैं अगर कोई प्रशासनिक कार्य हो गया तो दिनभर घूमते हुए बीत जाता हैं और काम कुछ नही ,इसलिए कैंपस जरूरी हैं.जाप के छात्र नेता आकाश कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार और प्रशासन अविलम्ब विश्वविद्यालय के स्थायी कैम्पस के लिए अधिशेष भूमि जा आवंटन कराये अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.