ट्रेन यात्रियों से लूट को अंजाम देने वाले गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार

खगौल। खगौल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन से उतरने वाले पैसेंजर के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा है। पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल और एक टेम्पू भी जप्त किया है।
सोमवार को खगौल थाना में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए दानापुर एएसपी अभिनव घीमन ने बताया कि मोतिहारी निवासी मो. समसुद्दीन अंसारी ने खगौल थाना में लूटपाट का मामला दर्ज कराया था। मोहम्मद समसुद्दीन अंसारी ने बताया था कि जब वे रात्रि के समय करीब 02.30 बजे ट्रेन से उतरकर रेलवे स्टेशन दानापुर में ऑटो पकड़ने पहुंचे तब उन्हें ऑटो में बिठाकर खगौल लख के पास टेम्पू को खड़ा करके मोबाइल और पांच हजार रुपए लूट लिए गए थे। पुलिस ने इस मामले की अनुसंधान शुरू की तो टेम्पू नंबर बीआर 01 पीपी 1741के चालक एवं उसके दो साथियों द्वारा ऑटो में सवार दो व्यक्तियों से रात्रि के समय लूटपाट की घटना की गई थी। पुलिस अनुसंधान में यह बात सामने आई कि अनूप पांडे,छोटू कुमार एवं मोनू कुमार ऑटो में बैठा था और उन्होंने ही लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसमें सुनील कुमार के द्वारा घटना को अंजाम देने के लिए टेम्पू दिया गया था। पुलिस ने खगौल आर‌ओबी के नीचे से 4 लोगों को आरोपी से लूटी गई मोबाइल और ऑटो के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
नार्थ कोरिया ने 2 छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया  31 मार्च से बंद हो रही हैं ये दो एफडी स्कीम ठेले पर पति का शव, पीछे-पीछे पत्नी, जिसने भी देखा ठिठक गया दिनदहाड़े गांव से अपहरण कर खेत में लेजाकर किया घिनौना काम, आरोपी फरार पिकअप पलटने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत; तीन की हालत गंभीर लकड़ी लेने गए तीन युवकों पर बाघ ने किया हमला, 20 मिनट तक जंगल में हुआ संघर्ष बिल के विरोध में आज सड़क पर उतरेंगे प्रदेश के पचास हजार डॉक्टर, बोले- हमको हमारा काम करने दें... आरआरआर' समेत राम चरण की ये फिल्मों अब ओटीटी पर कर रही बवाल चैत्र नवरात्रि पर घर लाएं ये खास चीज़, किस्मत चमकते नहीं लगेगी देर सुप्रीम कोर्ट में निकाय चुनाव के मामले में सुनवाई आज, फैसला आने के बाद ही साफ होगी स्थिति