बिहार में अपराधी हुए बेखौफ, बैंक कर्मी से साढ़े बारह लाख रुपये लूट हुए फरार
शेखपुरा। आपको बता दें कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं शायद यही कारण है कि एक के बाद एक अपराधिक वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। इस बार अपराधियों ने शेखपुरा जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है और पुलिस को चुनौती देने का काम किया है। वहीं बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक के कर्मचारी से साढ़े 12 लाख रुपये लूट लिया और मौके से फरार हो गये। वहीं घटना शेखपुरा में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के आवास से ठीक पहले कॉपरेटिव बैंक के कर्मी से साढ़े 12 लाख रुपए की लूट का पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया । वहीं समाहरणालय से निकलने के बाद मुख्य सड़क वीआईपी रोड में अपराध कर्मियों ने कॉपरेटिव बैंक कर्मी हरेराम सिंह के बाइक में पहली टक्कर मारी फिर उनका थैला छीना और पिस्तौल लहराते हुए वहां से भाग खड़े हुए। वहीं घटना की सूचना स्थानीय थाना को दिए जाने के काफी देर बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई। वहीं कई लोग दौड़कर वहां आए परंतु आवास में रहने वाले गार्ड को इसकी भनक तक नहीं लगी। वहीं घटना के कुछ देर बाद ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाईपास की तरफ से आए और अपने कार्यालय चले गए परंतु घटना का खोज खबर नहीं लिया। इस फुटेज में बाइक में टक्कर मारने, थैला छीनने का पूरा दृश्य कैद हो गया है। बताया जा रहा है कि कॉपरेटिव बैंक का कर्मचारी साढ़े 12 लाख रुपये लेकर शेखपुरा के पंजाब नेशनल बैंक में जमा कराने जा रहा था तभी बाइक सवार अपराधियों ने घेर लिया और पास रखे सारे कैश को लूट लिया। लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए वहाँ से फरार हो गये। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में पुलिस जुटी है।