ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

मुख्यमंत्री ने ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में सुपौल जिले में विकास योजनाओं का लिया जायजा

मखाने से बन रहे तरह-तरह के फ्लेवर युक्त उत्पाद : नीतीश
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में सुपौल जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने सुपौल जिलान्तर्गत सदर प्रखंड के मल्हनी पुनर्वास टोले का भ्रमण कर हर घर नल का जल एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना आदि का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 10 छात्रों को, जबकि मुस्लिम परित्यक्ता, तलाकशुदा महिला सहायता योजना अंतर्गत 10 महिलाओं को सांकेतिक चेक मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किया गया। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभुक छात्रों को मुख्यमंत्री ने सर्टिफिकेट प्रदान किया। मुख्यमंत्री नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, मुख्यमंत्री अंतजार्तीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभुकों को भी सांकेतिक चेक प्रदान किया गया। जीविका दीदियों द्वारा कृषि आधारित उद्यम के तहत उत्पादित की जा रही एवं निर्मित वस्तुओं से संबंधित लगाई गई प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से बातचीत के क्रम में कहा कि मखाने से तरह-तरह के फ्लेवर युक्त विभिन्न तरह के उत्पाद आपलोग बना रहे हैं इसकी पैकेजिंग भी कर रहे हैं लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं, यह जानकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। हमारी इच्छा रही है कि देश की हर थाली में बिहार का एक व्यंजन हो । मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अतिपिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं को मिलने वाली मदद से संबंधित वित्त प्रदत्त इकाइयों की प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 59 लाभुकों को मुख्यमंत्री ने सांकेतिक चेक प्रदान किया । मल्हनी पुनर्वास टोला में मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना के अंतर्गत वित्त प्रदत्त इकाई सोफी आटा, सत्तू एवं बेसन उद्योग का मुख्यमंत्री ने फीता काटकर उद्घाटन किया । समेकित मुर्गी विकास योजना अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा अनुदानित व्हाइट गोल्ड लेयर पॉल्ट्री फॉर्म का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया। बिहार महादलित विकास मिशन, अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। इस दौरान दिव्यांगजनों के बीच बैट्री चालित ट्राई साइकिल की चाबी का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी जरूरतमंद दिव्यांगजन हैं उन सभी को चिह्नित कर बैट्री चालित ट्राई साइकिल उपलब्ध कराएं। उत्क्रमित मध्य विद्यालय मल्हनी टोला, हसना परिसर में जीविका द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। इस दौरान सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत जीविका समूहों से जुड़े कुल 331 परिवारों को 1 करोड़ 18 लाख 20 हजार रुपये का सांकेतिक चेक जीविका दीदियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.