व्यक्ति को जमीन पर गिराकर मारने का VIDEO….दो दिन पूर्व का बताया जा रहा, शराब के नशे में था पीड़ित

सिद्धार्थनगर में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को जमीन पर गिरा कर घसीटते हुए मार रहा है। जिसका वीडीयो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही दिखाई दिया। इसमें एक महिला व्यक्ति को मारने से रोक रही है। वीडियो इटवा थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव का बताया जा रहा है।

गला पकड़कर घसीटते हुए रोड पर फेंक देता है

सोशल मीडिया पर 39 सेकेंड के वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को अपशब्द कहते हुए गला पकड़कर घसीटते हुए रोड पर फेंक देता है। उसके बाद उसे पैरों से मारते हुए छोड़ देता है। कुछ देर बाद फिर वह उसको उठाकर दूसरे स्थान पर घसीटते हुए ले जाता है। जिसमें एक महिला बीच-बचाव करने के लिए पहुंच जाती है। जिसको वह धक्का देकर अपशब्द कहने लगता है और दोबारा हाथों से मार कर छोड़ देता है। जिस पर महिला गिरे हुए व्यक्ति को उठाकर यहां से जाने के लिए कहती है।

पीड़ित शराब के नशे में था

उक्त वीडीओ तेजी से लोगों के मोबाइल में देखा जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि दो दिन पूर्व का वीडियो लग रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष इटवा विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने कहा कि व्यक्ति को मारने का वीडियो का मामला संज्ञान में है। पीड़ित की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर जरूरी लिखा पड़ी की गई है। बताया कि आरोपी के मुताबिक पीड़ित शराब के नशे की हालत में गाली गलौज कर रहा था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
बिहार में पुलिस थानों का रेट शराब पकड़े जाने की संख्या के हिसाब से होता है तय : प्रशांत किशोर जिला निर्वाचन पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से दंडाधिकारियों प्रतिनियुक्ति की गई पंजाब सरकार का नया फैसला, इंटरनेट सेवाएं कुछ जिलों में  23 मार्च तक रहेंगी बंद.  मप्र में तेज होगा दिग्गजों का दौरा जापान भारत को देगा 75 अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता इंदौर के सात अस्पतालों का होगा आडिट  50 साल बाद सैनिकों के खानपान में बदलाव, मिलेगा मोट अनाज  दुरंतो एक्सप्रेस के टीटीई ने फोन पे पर पैसे लेकर बिना टिकट दे दी सीट 28 मार्च को जिला अस्पताल में लगाया जाएगा स्वास्थ्य शिविर एक अप्रैल से ओरछा में नहीं बिकेगी शराब