कांग्रेस ने यूपी के तीसरे चरण के लिए स्टार प्रचारकों सूची जारी की, राज बब्बर शामिल नहीं

नई दिल्ली। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए शनिवार को स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। खास बात ये है कि इस सूची में पार्टी ने गुलाम नबी आजाद का नाम भी शामिल किया गया है। जबकि एक दिन पहले पंजाब स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी ने उन्हें शामिल नहीं किया था।

यूपी के तीसरे चरण के चुनाव के प्रचार के लिए जारी की गई इस सूची में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम शामिल है।

इसके साथ ही यूपी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा मोना, आचार्य प्रमोद तिवारी, पी.एल. पुनिया, राजीव शुक्ला, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रदीप जैन आदित्य, रंजीत सिंह जूदेव और हार्दिक पटेल, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी, वर्षा गायकवाड़, सुप्रिया श्रीनेत, हरेंद्र अग्रवाल, रोहित चौधरी, सत्यनारायण पटेल, तौकीर आलम, प्रदीप नरवाल, विकास अवस्थी और मुकेश चौहान को इसमें जगह दी गई है।

हालांकि इस लिस्ट में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम शामिल नहीं है। साथ ही कांग्रेस के पूर्व यूपी अध्यक्ष राजबब्बर भी स्टार प्रचारक में शामिल नहीं हैं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
महाराष्ट्र के सांगली में तेज रफ्तार ट्रक की कार से टक्कर, चार की मौत तारीख बीती जारी नहीं हुए आवेदन फार्म 10 हजार अभ्यर्थी कर रहे इंतजार जून महीने में दो बार गोचर करेंगे बुध देव इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव इमरान खान को एक और झटका PTI के अध्यक्ष चौधरी परवेज इलाही गिरफ्तार प्रॉपर्टी डील के नाम पर व्यापारी से 2.7 करोड़ रुपये की ठगी, केस दर्ज जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट के टर्मिनल पर लगा पहला पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज अमेरिका में बोले राहुल गांधी विपक्ष एकजुट 2024 में आएगा चौंकाने वाला नतीजा पुजारियों के संवैधानिक अधिकार पर होगी परिचर्चा महापुरुषों के जीवन प्रसंग पर होंगे कीर्तन दो हफ्तों में 200 साइट्स पर शुरु हो जाएगा BSNL का 4G नेटवर्क दिसंबर तक 5G भी होगा उपलब्ध माही भाई आपके लिए रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी के लिए कही दिल छू लेने वाली बात