(दुर्गावती) स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी लक्ष्मण सिंह, उत्पाद निरीक्षक नितेश कुमार एवं थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह की मौजूदगी में 154 लीटर शराब का बिनष्टीकरण किया गया। आपको बताते चलें कि दुर्गावती थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों से पकड़े गए अलग-अलग 2 कांडों में कुल 154. 405 लीटर शराब को थाना परिसर में पदाधिकारियों के समक्ष बिनष्टीकरण किया गया।
जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि अलग-अलग दो कांडों में पकड़े गए 154 लीटर शराब को दुर्गावती थाना परिसर में बिनष्टीकरण किया गया है।