महाशिवरात्रि महोत्सव पर जागरण महोत्सव समापन
कटिहार। रेल मंडल अंतर्गत ओ टी पारा आरपीएफ बैरिक के प्रांगण में सोमवार को महाशिवरात्रि पूजा जागरण महोत्सव का धूमधाम से समापन हो गया। गौरतलब है कि आरपीएफ शिव मंदिर पूजा कमेटी कटिहार द्वारा 48 घंटे का महाशिवरात्रि के अवसर पर जागरण महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसके लिए बाहर से टीम बुलाई गई थी, सोमवार को संपूर्ण विधि विधान के साथ जागरण महोत्सव का अष्टयाम, कीर्तन, हवन, आरती के साथ समापन हो गया। वही महाशिवरात्रि के अवसर पर आरपीएफ कमिटी द्वारा भव्य कलस यात्रा, बारात भी निकाला गया था। जिसमें सभी नाचते झूमते नजर आए।
इस संबंध में आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम महा शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित हुआ। जिसमे पूजा में वे स्वयं अपने परिवार के साथ शामिल हुए। आरपीएफ द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था और मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से दुल्हन की तरह सजाया गया था। वही इस अवसर आरपीएफ कमिटी द्वारा सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा कमेटी के अमोद कुमार सिंह सहित अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही।