इलेक्ट्रिक इंजन ट्रायल रन के साथ पीसीईई निरीक्षण
कटिहार। भारतीय रेल के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण मिशन को जारी रखते हुए, केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन के तहत न्यू जलपाईगुड़ी परियोजना इकाई ने कटिहार मंडल के पुर्णिया – जोगबनी खण्ड पर (आरकेएमः 79.23 व टीकेएमः 106.96) को शुरु कर एक और उपलब्धि हासिल की हैं। न्यू जलपाईगुड़ी के मुख्य परियोजना निदेशक मृत्युंजय मिश्रा के नेतृत्व और मार्गदर्शन में माल और यात्री ट्रेनों को चालू करने के लिए अनिवार्य पीसीईई निरीक्षण के बाद उत्कृष्ट कार्य प्राप्त किया गया हैं। पीसीईई को खण्ड ऑफर करने से पहले 13/14-02-2023 को लोको ट्रायल स्पीड सफलतापूर्वक कर लिया गया हैं। पीसीईई रविलेश कुमार ने सोमवार को खण्ड पर तकनीकी पहलुओं का बारिकी से निरीक्षण किया और ओएचई प्रणाली की विश्वसनीयता और सुरक्षा में सुधार के लिए सलाह दी। इस कमीशनिंग से कटिहार से जोगबनी के बीच इलेक्ट्रिक इंजन रेलगाड़ियों का संचालन हो सकेगा जिससे औसत गति में वृद्वि होगी। भारतीय रेल पर नवीनतम महत्वाकांक्षी मिशन को भी बढ़ावा देगा। डीजल इंजनों पर निर्भरता को कम करके और ईंधन आयात के कारण वित्तीय बोझ को कम करने में भारत की मदद करेंगे।