नूसूचित जाति अनूसूचित जनजाति के विरूद्ध अत्याचार पर तुरंत संज्ञान ले : इंद्रवीर कुमार
गया। गुरूवार को अनुमंडल स्तरीय अनूसूचित जाति अनूसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अनुश्रवण समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी गया सदर सह अध्यक्ष इंद्रवीर कुमार की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं सभी पदाधिकरी उपास्थित थे। इस बैठक में पूर्व के बैठक का अनुपालन प्रस्तुत किया गया एवम् आगे की कारवाई पर विचार किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सभी थानाध्यक्ष को अनूसूचित जाति अनूसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के प्रति संबेदनशील रहने का निर्देश दिया गया। सभी पदाधिकारीयों को अनूसूचित जाति अनूसूचित जनजाति के विरूद्ध अत्याचार पर तुरंत संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित सदस्य जितेन्द्र कुमार के द्वारा थानाध्यक्षों को इस अधिनियम के प्रति और भी संवेदनशील होते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। सभी थानाध्यक्षों को अत्याचार के मामलों का तुरंत संज्ञान लेने का निर्देश दिया गया ताकि मुआवजा राशि का भुगतान पीड़ित परिवार को किया जा सके।