क्या फिर एक साथ आएंगे देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे? दोनों नेताओं ने दिए संकेत
मुंबई । महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच जनता ने राजनीतिक टकराव देखा। इस सत्ता संघर्ष के कारण महाराष्ट्र में बड़ी राजनीतिक उथल-पुथल मच गई। इससे पहले 2019 में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद से हटना पड़ा था। फिर उद्धव ठाकरे के लिए भी यही समय आया। पिछले कुछ दिनों से विवाद बढ़ गया है। लेकिन अब ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि यह सत्ता संघर्ष जल्द ही खत्म हो जाएगा। क्योंकि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने एक-दूसरे को लेकर कुछ सॉफ्ट बयान दिए हैं जिससे राजनीतिक हलकों में जोरदार चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल राज्य के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने सफाई दी है कि देवेंद्र फडणवीस हमारे दुश्मन नहीं हैं हमारे उनसे सिर्फ वैचारिक मतभेद हैं. वहीं देवेंद्र फडणवीस ने भी इस बात की पुष्टि की है. हाल ही में फडणवीस ने भी महाराष्ट्र की राजनीति में दुश्मनी की भावना को खत्म करने की जरूरत जताई है। पिछले 4 साल से एक-दूसरे की आलोचना कर रहे फडणवीस और ठाकरे ने अचानक एक-दूसरे के बारे में विचारोत्तेजक बयान दिए जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में इस तरह की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या अब देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे साथ आएंगे ?
आदित्य ठाकरे ने क्या कहा?
आदित्य ठाकरे ने क्या कहा उनके पिता उद्धव ठाकरे के साथ देवेंद्र फडणवीस के अच्छे संबंध हैं और यह आज भी जारी है। हमारे दिल में कभी कड़वाहट नहीं होती। पूर्व मंत्री और युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने एक कार्यक्रम में कहा कि हम अपने घर में किसी को दुश्मन नहीं मानते हैं. वर्षों से हमारे परिवार पर निम्नतम स्तर पर भी कई आरोप लगाए गए हैं। आदित्य ठाकरे ने यह भी कहा कि इस तरह के बयान मेरे मुंह से कभी नहीं निकले।
फडणवीस ने ठाकरे के बयान की पुष्टि की
उद्धव ठाकरे या आदित्य मेरे दुश्मन नहीं हैं लेकिन हम वैचारिक विरोधी बन गए हैं क्योंकि ठाकरे ने दूसरे विचारों को पकड़ लिया है। इसलिए हम वैचारिक विरोधी हैं दुश्मन बिल्कुल नहीं। महाराष्ट्र की एक संस्कृति है। राजनीति में वैचारिक विरोध होता है लेकिन हाल के दिनों में जो वैमनस्य दिख रहा है वह ठीक नहीं है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट राय व्यक्त की कि इसे कभी तो खत्म करना ही होगा। पहले देवेंद्र फडणवीस की सत्ता गई ठाकरे आए… शिवसेना में बड़ा विद्रोह हुआ… ठाकरे की सत्ता चली गई फडणवीस फिर सत्ता में आए। इसके बाद अब दोनों नेताओं द्वारा एक दूसरे को लेकर दिए गए बयानों से ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इस सत्ता संघर्ष में नया मोड़ आने वाला है. इसलिए अगर ठाकरे और फडणवीस फिर से गठबंधन कर लें तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए। क्योंकि राजनीति में कुछ भी हो सकता है। न कोई स्थायी मित्र है और न कोई शत्रु।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.