हत्या मामले में जल्द हो अपराधियों की गिरफ्तारी -परिजनों को मिले उचित मुआवजा : सुनील यादव
कटिहार। जिले के कदवा प्रखंड क्षेत्र में मुखिया पति तनवीर राही हत्याकांड में अब तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस हत्याकांड के बाद पूरे क्षेत्र में गम का माहौल हैं वहीं परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। इस बीच विभिन्न दलों से जुड़े नेता भी बिजारा पंचायत स्थित उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों से मिलते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सुनील कुमार यादव भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कदवा प्रखंड क्षेत्र के बिजारा पंचायत स्थित उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों से मिलते हुए इस घटना के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त किया है। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सुनील कुमार यादव ने इस घटना की निंदा करते हुए कटिहार पुलिस अधीक्षक से जल्द से जल्द एक विशेष टीम गठित कर अपराधियों को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा की मांग किया हैं। उन्होंने कहा कि हम सरकार से भी मांग करते हैं कि पीड़ित परिजनों को जहां पांच लाख का मुआवजा दिया जाए। वहीं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। जिससे पीड़ित परिवार को कुछ मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस पीड़ा को सहने की शक्ति परिजनों को प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मुखिया पति तनवीर राही काफी ईमानदार और अच्छे इंसान थे उनकी इस तरह से हत्या होना काफी पीड़ादायक हैं। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। वहीं कांग्रेस नेता अफताब आलम और कंचन दास ने कहा कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए और उसे कठोर से कठोर सजा दिया जाए हमारी यही मांग हैं साथ ही हमारी पार्टी आगे भी पीड़ित परिजनों के साथ खड़े हैं। प्रो ० विनोद यादव ने कहा कि इस घटना की जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर को भी दी गई है वह भी जल्द पीड़ित परिजनों से मिलेंगे। मौके पर विनोद यादव,अफताब आलम, कंचन दास, मोहम्मद इश्तियाक आलम, किशोर यादव, पिंटू रविदास, पिंटू यादव, रोशन यादव, मृत्युंजय वर्मा, नैयर आलम, मुखिया मेराज आलम सहित कई कांग्रेस नेता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।