ब्रेकिंग
अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत 30 लाख की नौकरी छोड़ी, UPSC क्रैक कर बने IPS, जानें कौन हैं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई? संभल: मस्जिद के सर्वे को लेकर 1 घंटे तक तांडव… फूंक दीं 7 गाड़ियां, 3 की मौत; बवाल की कहानी

हथवाडा पंचायत में सरकारी पैसों का लूट

कटिहार। फलका प्रखंड के हथवाडा पंचायत में सरकारी पैसों का लूट मचा है। इस लूट और पंचायत में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ जब प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष मो साजीद जो हथवाडा पंचायत के उप मुखिया सह फलका प्रखंड उप मुखिया संघ के अध्यक्ष भी हैं ने आवाज उठाया तो उनको एससी एक्ट के तहत झूठे मुकदमे में फंसा दिया गया। इसी को लेकर आज कटिहार जिला कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष प्रेम राय के अगुवाई में जिला पदाधिकारी कटिहार उद्दयन मिश्रा से मिलकर पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए हथवाडा के पंचायत सचिव एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी फलका के अविवेकपूर्ण निर्णय एवं सरकारी पैसों की लूट में संलिप्त सभी लोगों पर कार्रवाई का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि फलका प्रखंड के हथवाडा पंचायत में सूचना के अधिकार का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। वहां के पंचायत सचिव सूचना के अधिकार के तहत लगाए जाने वाले शिलापट्ट को बिना लगाये ही कार्य करवा रहे हैं साथ ही पंचायती राज व्यवस्था के तहत किए जाने वाले कार्यों को पंचायत सचिव अपने मनमाने ढंग से संचालित करते हैं। इसके विरोध में प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद साजिद ने प्रखंड विकास पदाधिकारी फलका के समक्ष लगभग दस आरटीआई दाखिल किया।
प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष को आरटीआई का जवाब तो नहीं मिला बल्कि उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा दिया गया। पंचायत सचिव प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास लिखित आवेदन देते हैं कि उनके साथ गलत हुआ है उन्हें जातिसूचक अपशब्द कहे गए हैं उन्हे जान का डर है जिसको लेकर पंचायत सचिव थाना ना जाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी फलका को आवेदन देते हैं। महज 24 घंटा के अंदर प्रखंड विकास पदाधिकारी फलका पंचायत सचिव के आवेदन को फलका थाना को स्थानांतरित करते हुए कार्रवाई की बात करते हैं। बिना जांच पड़ताल के ही फलका थाना के द्वारा तुरंत प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ एससी एक्ट के तहत एफ आई आर दर्ज हो जाता है। परंतु वह एफ आई आर प्रखंड विकास पदाधिकारी फलका के द्वारा दिए आवेदन पर नहीं बल्कि एक अन्य आवेदन पर एफ आई आर दर्ज हो जाता है। और दोनों ही आवेदनों में पंचायत सचिव के द्वारा अलग-अलग बातें कही गई है।
कटिहार जिला कांग्रेस प्रवक्ता माधव पांडे ने कहा कि फलका के प्रखंड विकास पदाधिकारी फलका के थाना प्रभारी और फलका हथवाडा के पंचायत सचिव तीनों में कौन गलत है कौन सही है जिला प्रशासन इसकी जांच कराकर कार्रवाई करें। आरटीआई एक्ट का उल्लंघन करने वाले चाहे वह जनप्रतिनिधि हो या पदाधिकारी हो एवं सरकारी पैसों का लूट करने वाले सबों के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी। इस मामले को सड़क से लेकर सदन तक पार्टी आवाज उठाएगी। पूरे मामले से प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व को अवगत कराया गया है।
वही फलका प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष साजिद आलम ने कहा की अपने पंचायत में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने आरटीआई के तहत जवाब मांगने पर उन्हें एसी एक्ट के तहत झूठे मुकदमे में फंसा दिया गया। लेकिन इससे वे घबराने वाले नहीं हैं। उन्हें कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर आज तक एक भी मुकदमा दर्ज नहीं है।इस प्रकरण से पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों में खासा नाराजगी है। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि है की उन्के साथ न्याय किया जाए और दोषियों पर कार्रवाई किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.