गरीबों को राशन देने के अनियमितता बरतने वाले दो डिपो धारकों के लाइलेंस निलंबित कर दिए गए जबकि चार डिपो धारकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। सही जवाब न मिलने पर ऐसे डिपो होल्डरेां के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जिन डिपो धारकों के लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं उनमें एक फतेहपुर चंदीला और दूसरा गांधी कॉलोनी इलाके के हैं। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विंशेल सहरावत ने बताया कि विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि एनआईटी क्षेत्र के डिपो होल्डर फतेहपुर चंदीला के अगनराम अटैच सतीश व गांधी कॉलोनी स्थित राकेश डिपो होल्डर सरकार द्वारा निर्धारित राशन का वितरण नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा अजरौंदा गांव के चार डिपो होल्डरों द्वारा समय पर दुकानें न खुलने की शिकायतें मिल रही थी।
शिकायत के आधार पर स्थानीय आपूर्ति नियंत्रक के साथ डिपो होल्डरों की जांच की गई। जांच में फतेहपुर चंदीला और गांधी कॉलोनी के डिपो होल्डरों की बड़ी अनियमितता सामने आयी। इन दोनों के लाइसेंस तत्काल सस्पेंड कर दिए गए हैं। जबकि अजरौंदा के डिपो होल्डरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि किसी डिपो होल्डर ने गड़बड़ी करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ने पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.