राशन देने में अनियमितता बरतने वाले दो डिपो धारकों के लाइसेंस निलंबित

गरीबों को राशन देने के अनियमितता बरतने वाले दो डिपो धारकों के लाइलेंस निलंबित कर दिए गए जबकि चार डिपो धारकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। सही जवाब न मिलने पर ऐसे डिपो होल्डरेां के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जिन डिपो धारकों के लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं उनमें एक फतेहपुर चंदीला और दूसरा गांधी कॉलोनी इलाके के हैं। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विंशेल सहरावत ने बताया कि विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि एनआईटी क्षेत्र के डिपो होल्डर फतेहपुर चंदीला के अगनराम अटैच सतीश व गांधी कॉलोनी स्थित राकेश डिपो होल्डर सरकार द्वारा निर्धारित राशन का वितरण नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा अजरौंदा गांव के चार डिपो होल्डरों द्वारा समय पर दुकानें न खुलने की शिकायतें मिल रही थी।
शिकायत के आधार पर स्थानीय आपूर्ति नियंत्रक के साथ डिपो होल्डरों की जांच की गई। जांच में फतेहपुर चंदीला और गांधी कॉलोनी के डिपो होल्डरों की बड़ी अनियमितता सामने आयी। इन दोनों के लाइसेंस तत्काल सस्पेंड कर दिए गए हैं। जबकि अजरौंदा के डिपो होल्डरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। उन्‍होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि किसी डिपो होल्डर ने गड़बड़ी करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ने पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
नागपुर के चोर ने करेली से चोरी किया ट्रक और बैतूल में टायर तो इंदौर में बेचा इंजन 10 जुलाई से शुरू होगा मप्र विधानसभा का मानसून सत्र अनुपूरक बजट होगा प्रस्तुत रूसी रेडियो स्टेशनों पर चला पुतिन का फर्जी संदेश क्रेमलिन ने हैकिंग का लगाया आरोप बढ़ेगी नवविवाहित जोड़ों के लिए सहायता राशि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का निलंबन रद्द 15 हजार की शराब पीता है प्रापर्टी डीलर करता है मारपीट महिला आयाेग ने 6 माह की निगरानी में दिया प्रकर... कलेक्टर और निगमायुक्त नहीं बता सके जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई की सीएम शिवराज का ऐलान- मप्र के हर गांव में लाडली सेना का गठन किया जाएगा मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का लव जिहाद पर बयान-प्लानिंग के तहत खरे से खान बन गई महिला शिक्षक मालगाड़ी पर लदे कोयले में लगी आग मुड़वारा स्टेशन में दमकल ने बुझाया