सरकारी संस्था सांकृतिक स्त्रोत कार्यशाला का होगा आयोजन
मोतिहारी। मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में कल 15 मार्च को आयोजित होनेवाली कार्यशाला “कलेक्टिग स्टोरीज अंडर डिजिटल डिस्ट्रिक्ट रिपोजिटरी प्रोजेक्ट ऑफ आजादी का अमृत महोत्सव” के संदर्भ में एक अत्यावश्यक बैठक संपन्न हुई जिसे मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार एवं कार्यक्रम के समन्वयक अभय अनंत ने संयुक्त रूप से संबोधित किया।इन्होंने बतलाया कि केंद्र सरकार की प्रसिद्ध सरकारी संस्था सांकृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र,नई दिल्ली और मुंशी सिंह महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन संपन्न होगा जिसमें भागीदारी करनेवाले प्राध्यापकों और शिक्षकों,साहित्यकारों,संस्कृति संरक्षकों ,लेखकों,इतिहासकारों को प्रशिक्षित किया जाएगा।प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागियों से इतिहास के अचर्चित और खोए हुए नायकों पर लेख लिखवाया जाएगा।इस संदर्भ में उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा और उनकी रचनाओं को मंत्रालय द्वारा प्रकाशित भी किया जाएगा। ढूंढी गई कथाओं पर डॉक्यूमेंट्री का भी निर्माण कराया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम की रूप रेखा पर व्यापक विमर्श के बाद तय किया गया कि कुल चार सत्रों में कार्यक्रम को संपादित किया जाएगा।मौके पर समन्वयक अभय अनंत,महिला कॉलेज की हिंदी विभाग की अध्यक्षा डा.रौशनी विश्वकर्मा, डॉ.अमित कुमार,रूमित रौशन सहित अन्य शिक्षको की मौजूदगी रही।संस्कृतिकर्मी अभय अनंत ने बतलाया कि सी.सी.आर.टी.के उप निदेशक डॉ.राहुल कुमार इस अवसर पर स्वयं उपस्थित रह कर कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करेंगे।यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्राचार्य अरुण कुमार ने दी है।