रेल यात्रियों को सस्ते दरों में गुणवत्तापूर्ण आहार की व्यवस्था:डीआरएम
कटिहार। रेल यात्रियों को सस्ते दरों में गुणवत्तापूर्ण आहार की व्यवस्था के लिए कटिहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 के मध्य फूड प्लाजा ट्रैक की व्यवस्था की गई है। आज ओके प्लाजा ट्रैक का उद्घाटन डीआरएम शुभेंदु कुमार चौधरी, सीनियर डीसीएम जी प्रशांत कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर डीआरएम शुभेंदु कुमार चौधरी ने कहा कि कटिहार रेल मंडल मुख्यालय स्थित कटिहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 वर्ग फुट प्लाजा का निर्माण आईआरसीटीसी के द्वारा किया गया है। प्लाजा के माध्यम से रेल यात्रियों को अल्प कीमत पर साउथ इंडियन डिश, चिकन बिरयानी, भेज बिरयानी, मोमोज अमूल कंपनी के द्वारा निर्मित सभी प्रकार का व्यंजन आइसक्रीम अन्य विभिन्न प्रकार के आहार की व्यवस्था की गई है। यह कटिहार में खुल जाने से कटिहार के लोगों के अलावे दूरगामी यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर सी आर कैटरिंगके सीओ संदीप डोकानिया,चंदन राज, सुधीर राय, मनोज कुमार यादव,कृष्ण मोहन राय, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष रविंद्र कुमार, सदस्य प्रवीण कुमार झा, रोशन कुमार आदि ने भाग लिया।