प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत का सपना मशरूम उत्पाद को बढ़ावा देने से होगा : मनोज तिवारी
नयी दिल्ली। लोकसभा सांसद एवं सिने अभिनेता मनोज तिवारी द्वारा मशरूम के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना आत्मनिर्भर भारत मशरूम उत्पाद को बढ़ावा देने से विकसित हो सकता है। उन्होंने एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार द्वारा प्रकाशित मशरूम उत्पाद पुस्तिका का विमोचन करते हुए कहा उन्होंने कहा कि बिहार और झारखंड में मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देकर लखपति दीदी तैयार करने का कार्य सराहनीय है। इस अवसर पर प्रभाकर कुमार ने उन्हें पौधा भी भेंट किया श्री कुमार ने कहा कि मशरूम उत्पादन से ग्रामीण महिलाएं प्रतिमा 10 से 12 हजार रुपए बना सकती है उन्होंने मशरूम से बनने वाले बिस्कुट बड़ी पापड़ अचार चॉकलेट और प्रोटीन पाउडर के निर्माण का भी जिक्र किया मनोज तिवारी 24 मदर क्रिसेंट रोड नई दिल्ली मैं पुस्तक का विमोचन किया और इस सराहनीय कार्य के लिए प्रभाकर कुमार और अनमोल कुमार को हार्दिक बधाई दी।