जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने रामनवमी के अवसर पर शान्ति व्यवस्था बनाये हेतु बैठक की
जहानाबाद। जिलाधिकारी रिची पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में रामनवमी त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु ब्रिफिंग किया गया। रामनवमी त्योहार के अवसर पर निकाले जाने वाले धार्मिक जुलूस के लिए जिले के 73 प्रमुख स्थलों पर गश्ती दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि जुलूस के आगे बीच में एवं पीछे भी पुलिस बल साथ साथ अनुश्रवण करते हुए विधि व्यवस्था का संधारण करेंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोटरसाइकिल जुलूस में तथा शोभायात्रा के समय उपस्थित भीड़, श्रद्धालु एवं जनमानस का वीडियो रिकॉर्डिंग कराया जाएगा तथा असामाजिक तत्व एवं संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया जाएगा। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने प्रखंड/ अंचल के जुलूस के शुरुआत से समापन होने तक स्वयं उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था संधारण करेंगे। अपने प्रखंडों के सभी जनसेवक, पंचायत सेवक, चौकीदार एवं दफादार की प्रतिनियुक्ति कर उन्हें सख्त निर्देश दे कि वहां किसी भी प्रकार की घटना होती है तो उसकी सूचना अविलम्ब प्रखंड अथवा थाना तक पहुचाएंगे। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विधि व्यवस्था संधारण के लिए सम्पूर्ण प्रभार मे रहेंगे। उप विकास आयुक्त एवं अपर पुलिस अधीक्षक विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे तथा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामनवमी के अवसर पर विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। अंत में सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलावासियों को रामनवमी त्योहार की शुभकामनाएं दी।