ओकरी ओपी में बाइक चेकिंग के दौरान थानेदार ने युवक को मारी गोली
जहानाबाद। ज़िला के ओकरी ओपी अंतर्गत बाइक चेकिंग के दौरान थानेदार ने एक युवक को गोली मार दी है। युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। परिजनों ने ओकरी ओ.पी के थानेदार पर गोली मारने का आरोप लगाया है। युवक के पिता ने बताया कि ओकरी ओपी के थानेदार चंद्रहास कुमार अनंतपुर गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच उनका लड़का सुधीर वहां से बाइक लेकर गुजर रहा था। बिना हेलमेट और ड्राइविंग लाइसंस नहीं रहने के कारण वह पुलिस को देखते ही भागने लगा। सुधीर को भागते देख थानेदार ने उसका पीछा किया और जब वह नहीं रुका तो गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सुधीर को आनन-फानन में प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती किया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हालांकि डॉक्टरों ने शरीर से गोली निकाल दिया है लेकिन स्थिति अभी भी चिंताजनक है। इस मामले में जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने बताया कि जैसे ही हमें इस बात की जानकारी मिली हमने तुरंत घोसी सर्किल इंस्पेक्टर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार पांडेय को घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच करने का आदेश दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मामले की सच्चाई सामने आएगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।