ब्रेकिंग
राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला ‘मारो इसको…’ थानाध्यक्ष पर मुक्कों की कर दी बरसात, बचाते दिखे पुलिसकर्मी, जानें क्या है मामला एक समुदाय के लोग खुद को संविधान से ऊपर समझते हैं… संभल बवाल पर बरसे योगी के मंत्री मायावती का बड़ा ऐलान- EVM से फर्जी वोट डाले जा रहे, बसपा नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव हिना खान ने शिल्पा शिरोडकर की दोस्ती पर उठाए सवाल! करण वीर मेहरा को दे डाली ये सलाह

किशनगंज- ठाकुरगंज पीडब्लूडी रोड से धोबनियाँ से नवोदय विद्यालय तक सड़क निर्माण हों : विधायक

किशनगंज। किशनगंज के विधायक इजहारूल हुसैन ने विधानसभा में किशनगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत में किशनगंज- ठाकुरगंज पीडब्लूडी रोड से धोबनियाँ गांव होते हुए इदगाह व नवोदय विद्यालय पीडब्लूडी तक अतिशीघ्र पक्की सड़क निर्माण कार्य करवाने की मांग को रखा। विधानसभा सभा के अध्यक्ष के समक्ष किशनगंज के विधायक इजहारुल हुसैन ने अपने विधानसभा क्षेत्र के किशनगंज- ठाकुरगंज रोड से धोबनिया गांव होते हुए ईदगाह व नवोदय विद्यालय पीडब्ल्यूडी तक सड़क का निर्माण हो जाने से दर्जनों पंचायत के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। विधायक इजहारूल हुसैन ने कहा कि सड़क के अभाव में दर्जनों पंचायत के लोगों को हर मौसम में आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बरसात के मौसम में जलजमाव हो जाने के कारण आवागमन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। विधायक इजहारूल हुसैन ने कहा कि कोठिया प्रखंड के अलावे ठाकुरगंज प्रखंड के लोगों की मूलभूत समस्या सड़क बनी हुई है।इसलिए ग्रामीणों के आवागमन की समस्या को दूर करने के लिए अविलंब पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत में किशनगंज ठाकुरगंज पीडब्ल्यूडी रोड से धोबनिया गांव होते हुए नवोदय विद्यालय पीडब्ल्यूडी सड़क तक अविलंब सड़क निर्माण कराने की सरकार से मांग की है। किशनगंज विधायक इजहारूल हुसैन के द्वारा यह मांग सदन में रखने से किशनगंज जिले के लोगों के बीच काफी हर्ष है। जागरूक ग्रामीणों ने विधायक इजहार उल हुसैन को शुभकामनाएं दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.