जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने चुनाव सम्बन्धी समीक्षा बैठक की
जहानाबाद। बिहार विधान परिषद के 02-गया स्नातक एवं 02-गया शिक्षक क्षेत्र निर्वाचन, 2023 के कार्य को सफलतापूर्वक संपूर्ण कराने तथा आवश्यक तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज जिला निर्वाचक पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सेक्टर सह जोनल दंडाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय, तृतीय मतदान पदाधिकारी, माइक्रो प्रेक्षक,पी.सी.सी.पी तथा पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस चुनाव में कुल 17 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 08 (आठ) मतदान केंद्र शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए तथा 09 (नौ) मतदान केंद्र स्नातक निर्वाचक क्षेत्र के लिए बनाया गया हैं। जहानाबाद जिला अंतर्गत निर्वाचकों की 02-गया स्नातक निर्वाचन हेतु कुल 7346 तथा 02-गया शिक्षक निर्वाचन हेतु कुल 1341 मतदाता हैं। जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। जिसका टोल फ्री दूरभाष संख्या 1950 है। आम नागरिक आदर्श आचार संहिता से संबंधित शिकायत आयुक्त कार्यालय, मगध प्रमंडल, गया के दूरभाष संख्या 0631 – 2225821 पर सम्पर्क किया जा सकता है। बिहार विधान परिषद के 02-गया स्नातक एवं 02-गया शिक्षक क्षेत्र निर्वाचन, 2023 के लिए 08 पी.सी.सी.पी एवं 17 पोलिंग पार्टी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी द्वारा सभी पी.सी.सी.पी को निर्देशित किया गया कि वह मतदान प्रारंभ होने के 2 घंटा पूर्व निर्वाचन सामग्रियों को संबद्ध केंद्रों के पीठासीन पदाधिकारी को हस्तगत कराएंगे। मतदान केंद्र पर चल रही चुनावी प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए विजिट शीट में अपनी टिप्पणी दर्ज करेंगे। उस समय तक कुल डाले गए मतों की संख्या भी दर्ज करेंगे। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कोई अनाधिकृत व्यक्ति मतदान केंद्रों के अंदर नहीं जाने पाए। मतदान के दौरान आवश्यक सूचना संग्रह करेंगे एवं किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर जिला नियंत्रण कक्ष को दूरभाष अथवा मोबाइल फोन से सूचित करेंगे। मतदान केंद्र परिसर में 144 धारा अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगा। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक रंजन ने पी.सी.सी.पी को निर्देशित किया कि मतदान समाप्ति के पश्चात संबंधित सीलबंद मतपेटिका एवं अन्य सामग्री पीठासीन पदाधिकारी के साथ पुलिस अभिरक्षा में रूट चार्ट के अनुसार सुरक्षित सीधे बज्रगृह, मतगणना केंद्र गया कॉलेज, गया में जमा करना सुनिश्चित करेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को निदेशित किया कि सतत एवं सक्रिय रूप से भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था का संधारण करेंगे। अनुमंडल दंडाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। उनका दायित्व होगा कि निष्पक्ष एवं स्वच्छ मतदान सुनिश्चित कराने हेतु सभी प्रकार के निरोधात्मक एवं सतर्कता मूलक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। अपर समाहर्ता एवं अपर पुलिस अधीक्षक उक्त अवसर पर विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे। ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, पेन कार्ड,भारतीय पासपोर्ट आदि दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। पीठासीन पदाधिकारी द्वारा पेपरसील लेखा एवं मतपत्र लेखा दो प्रति में तैयार किया जायेगा।