पर्यावरण की रक्षा के लिए पन्द्रह राज्यों से आए प्रतिभागियों ने निकाली जागरूकता रैली
मूनलाइट इंटरनेशनल एडवेंचर कार्यक्रम के तहत उड़ीसा के पुरी में चल रहे कार्यक्रम के दौरान 15 राज्यों से आए लगभग 250 प्रतिभागियों ने 20 किलोमीटर की लंबी पदयात्रा निकाली। पदयात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने स्थानीय लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। पदयात्रा में चल रहे प्रतिभागियों ने डोर टू डोर गांव गांव में जाकर लोगों को शांति एकता भाईचारा साफ-सफाई एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा इसे हर लोगों को अपनाने की अपील की। इस अवसर पर प्रेम यूथ फाउंडेशन पटना के 25 सदस्य कलाकारों ने भी पदयात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी सहभागिता दी ।इस अवसर पर प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि आज देश में पर्यावरण संरक्षण को घर-घर पहुंचाने की जरूरत है। तभी देश को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा सकता है उन्होंने कहा कि इसमें भारत के हर एक नागरिक को अपना योगदान देना होगा तभी इस मिशन को कामयाब बनाया जा सकता है।जलवायु परिवर्तन को लेकर पूरी से लेकर कोणार्क तक ट्रैकिंग किया जा रहा है । स्वयसेवक ने स्वच्छता अभियान चलाया । शिविर के संचालक प्रोजेक्ट पॉइंट एवं प्रेरणा के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिभागियों को भोजन एवं नाश्ता का प्रबंध किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को पूरी शहर से सटे तिकोना जेल का भ्रमण कराया गया जहां पूर्व विधायक दिलीप कुमार द्वारा प्रतिभागियों को भोजन भी उपलब्ध कराया गया। टीम में प्रोजेक्ट पॉइंट के संचालक संग्राम कुमार केशरी, अमित कुमार राय, राष्ट्रीय युवा योजना के विनय गुप्ता ,सुभद्रा कुमारी, प्रचंड भाई , देवासिश, सुधांशु सिंह ,वेद माला साहू, रवि कुमार ,सुजाता कुमारी ,सुजाता भूषण, काजल कुमारी ,पूजा कुमारी ,विक्रम कुमार ,सुमित कुमार, बालमुकुंद सिंह, रवि रंजन कुमार सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी मौजूद थे।