एक सेमिनार का किया गया आयोजन
मोतिहारी। श्री नारायण सिंह कॉलेज मोतिहारी के बीसीए विभाग में विभागीय सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें सेमेस्टर 6 के छात्र एवं छात्राओं ने कंप्यूटर से संबंधित अनेकों विषय पर बी अपने पेपर प्रस्तुत किए। प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार ने सेमिनार के अध्यक्षता करते हुए बताया की आज के दौर में हम बिना कंप्यूटर के ज्ञान के आगे नहीं बढ़ सकते है। छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने छात्रों को नेतृत्व क्षमता से संबंधित जानकारी से अवगत कराते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। कोऑर्डिनेटर डॉ रुपेश वर्मा छात्रों को भविष्य में काम आने वाली अनेक महत्वपूर्ण बातों की जानकारी देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। प्रो अंजना चौधरी, प्रो प्रभात कुमार, प्रो मधुरेंद्र कुमार सिंह, प्रो प्रिया सिंह के सहयोग से छात्रों ने अपने विषय विशेष के ज्ञान को सामने रखा। मीडिया प्रभारी प्रो नितेश कुमार ने बताया की सेमिनार में करीब 45 छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया।