ब्रेकिंग
अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत 30 लाख की नौकरी छोड़ी, UPSC क्रैक कर बने IPS, जानें कौन हैं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई? संभल: मस्जिद के सर्वे को लेकर 1 घंटे तक तांडव… फूंक दीं 7 गाड़ियां, 3 की मौत; बवाल की कहानी

गैर संचारी रोग के अंतर्गत निरन्तर देखभाल के सम्बंध में बैठक हुई

अरवल। गैर संचारी रोग आधारित कार्यक्रम के अंतर्गत देखभाल की निरन्तरता को सुदृढ़ और गुणवत्ता पूर्ण बनाने हेतु केयर इंडिया बिहार द्वारा सहयोग किया जा रहा है। सभी स्तरों पर रेफरल और आगे के स्तर पर उपचार आदि में नियमित रूप से क्षमता निर्माण एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इसमें डिजिटल टूल्स के सहायता से आशा, ए.एन.एम. सी.एच.ओ. व अन्य संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को हैड होल्डिंग सपोर्ट भी प्रदान किया जायेगा। जिससे की गैर संचारी रोग की पहचान उपचार और प्रबंधन को मजबूती मिल सकेगी। इस संबंध में अरवल जिला में 6 अप्रैल को जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डा.आर.के.एन. सहाय द्वारा किया गया। जिसमे मुख्य रूप से डॉ.अरविन्द कुमार (एन.सी.डी.नोडल अधिकारी), डॉ. विद्या भूषण प्रसाद (ए.सी.एम.ओ/डी.आई.ओ.) डॉ. बैद्यनाथ प्रसाद (सी.डी.ओ) और जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो.सलीम जावेद ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में केयर इंडिया के राज्य स्तरीय अधिकारियों में अनुराग श्रीवास्तव, अश्विनी कुमार एवं सुधाकट रेड्डी की उपस्थित थे। सिविल सर्जन द्वारा गैर संचारी रोग आधारित कार्यक्रम के अंतर्गत स्क्रीनिंग की महत्व पर विशेष बल दिया गया इस हेतु केयर इंडिया बिहार द्वारा प्रदान किए जा रहे सहयोग को विस्तार से बताया गया एवं कार्यक्रम की उपयोगिता के महत्व को बताया गया। उन्होंने कहा की NCD पोर्टल के प्राप्त आंकड़ों के आधार पर प्रतिमाह समीक्षा की जाएगी और आवश्यकतानुसार कम प्रगति वाले क्षेत्रों में विशेष सहयोग प्रदान किया जायेगा। जिससे की गैर संचारी रोग जैसे कैंसर, डाइबिटीज, उच्च रक्तचाप आदि की प्रारंभिक जांच, आवश्यकता अनुसार उपचार कर उन्हें रेफर किया जायेगा। जिससे उनके फॉलोअप में और अधिक सुधार हो सकेगा। डॉ. विद्या भूषण प्रसाद (ए.सी.एम.ओ/डी.आई.ओ.) द्वारा इस कार्यक्रम मे सभी ने सक्रिय सहयोग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.