ज़िलाधिकारी ने नल जल योजना की बैठक कर संबंधित पदाधिकारियों कोदिया निर्देश
जहानाबाद। जिलाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में नल जल योजना की बैठक कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया। जिले में नल-जल की योजना पूर्ण नहीं हुए हैं, उसे शीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया तथा जितने भी नल-जल योजना अक्रियाशील है। उसे भी क्रियाशील कराने का निदेश सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं तकनीकी सहायक को दिया गया। ज़िलाधिकारी ने सभी प्रखंड पंचायत पदाधिकारी एवं तकनीकी सहायक को निदेश दिया कि जिले में जहां-जहां छुटे हुए टोलों में नल-जल की आवश्यकता है, उसे अविलम्ब जी.पी.डी.पी. वेबसाईट पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे ताकि उसका व्यय15वीं वित्त आयोग से किया जा सके। सभी वार्डो में नल-जल योजना के तहत सरकार द्वारा निर्धारित उपभोगता शुल्क वसूल करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता, पी.एच.ई.डी. को निदेश दिया कि आपस में समन्वय स्थापित कर वार्डो में जल चौपाल लगाना सुनिश्चित करें ताकि जल की बर्बादी रोकने के लिए अधिक-से-अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके। कार्यपालक अभियंता, पी.एच.ई.डी. को निदेश दिया कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए खराब पड़े चापाकलों को अविलम्ब मरम्मति करना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं तकनीकी सहायक को निदेश दिया कि नल-जल योजना में जहाँ कहीं भी टुलू मोटर पम्प लगाया गया है। उन सब पर सख्त कार्रवाई किया जाये।