मेगा जॉब फेयर-2023′ का आयोजन किया
शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, फरुखनगर, गुरुग्राम के प्रांगण में एक ‘मेगा जॉब फेयर-2023’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 46 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। वर्ल्ड कॉलेज के रजिस्ट्रार युद्धवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘मेगा जॉब फेयर-2023’ में एक्सक्रिनो, एनआईआईटी, मैक्रो जेनेसिस टेक सॉफ्ट वेयर प्राइवेट लिमिटेड, कृष्णा मारुती, आई डायरी, गीतांजलि होम्स, डिजायर ग्रुप, साइबर क्योर, नियोक्ता सर्विस, प्यौसाई,जेबीडीएस पावर, प्रकाश ग्रुप, मिडस कंसल्टिंग, आई प्रोसेस सर्विस इंडिया लिमिटेड, हाईक एजुकेशन, टेक महिंद्रा, सिद्धि इन्फोनेट,के पी रिलायबल, ओसवाल ग्रुप, माइक्रो टर्नर, योकोहामा, क्रिएटिव हाई टेक, मदरसन ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजीज एंड इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, ग्लूहेंड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड,माइक्रो प्रोसेशन प्राइवेट लिमिटेड, मीता इंडिया,वेल्थ क्लिनिक,सन बीन ऑटो, एडेक्को, अल्फा ऑटो,धूत ट्रांसमिशन, शिवानी लॉक्स, हरसोरिया, स्वर्ण ऑटो, सिल्वरस्टोन रियलिटी,पजट इंडिया,वैल्यूसेंट कंसल्टेंसी, श्री गोटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मित्सुबा इंडिया, मिलेनियम टेक्नो टूल प्राइवेट लिमिटेड, लयम ग्रुप आदि जैसे विभिन्न बहुराष्ट्रीय और राष्ट्रीय ब्रांडों ने भाग लिया । मेगा जॉब फेयर-2023 में लगभग 2000 छात्रों ने हिस्सा लिया जिसमें अलग-अलग कंपनियों में अच्छे प्रोफाइल और वेतनमान के साथ लगभग 1350+ छात्रों को कई पदों की पेशकश की गई । मेगा जॉब फेयर-2023 में दिल्ली, गुड़गांव, रोहतक और झज्जर से विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री कुंवर निशांत सिंह जी ने ‘मेगा जॉब फेयर-2023’ में चयनित छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं। श्री कुंवर निशांत सिंह जी ने कहा कि वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट प्रतिवर्ष मेगा जॉब फेयर का आयोजन करता है और छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट देने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहा है और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करता रहेगा। श्री कुंवर निशांत सिंह जी ने ‘मेगा जॉब फेयर-2023’ के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए श्रद्धा चौरसिया, हेड प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग की भी भूरी भूरी प्रशंसा की ।