ब्रेकिंग
न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला ‘मारो इसको…’ थानाध्यक्ष पर मुक्कों की कर दी बरसात, बचाते दिखे पुलिसकर्मी, जानें क्या है मामला एक समुदाय के लोग खुद को संविधान से ऊपर समझते हैं… संभल बवाल पर बरसे योगी के मंत्री

व्यापारी को ब्लैकमेल कर 40 करोड़ रुपये मांगने पर तीन आरोपी गिरफ्तार….

हरियाणा के यमुनानगर में व्यापारी को ब्लैकमेल कर 40 करोड़ रुपये मांगने के मामले में स्पेशल सेल की टीम ने सात साल बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी व्यापारी को ब्लैकमेल कर चार करोड़ रुपये वसूल भी चुके थे।

आरोपियों की पहचान गांव नाहरपुर निवासी सोनू बंसल, पानीपत के गांव रिसालू निवासी कृष्ण मलिक व सहारनपुर के गांव मोरा निवासी सुनील उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है। तीनों आरोपी अदालत से भगोड़े घोषित हो चुके थे। सोनू बंसल वर्ष 2016 से, कृष्ण मलिक वर्ष 2019 से व सुशील उर्फ बिट्टू वर्ष 2015 से भगोड़े थे।

डीएसपी कंवलजीत सिंह ने बताया कि वर्ष 2012 में जमीन के फर्जी कागजात तैयार करने और फर्जी तौर पर सौदेबाजी कर करोड़ों रुपये की ठगी की गई थी। इसमें महिमा चौधरी नाम की एक महिला भी शामिल थी, उस महिला ने पहले तो जमीन के नाम पर चंडीगढ़ के एक व्यापारी से जमीन के नाम पर ठगी की और बाद में उसके खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करा दिया था।

जब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो सामने आया कि महिला ने झूठा केस दर्ज कराया है। व्यापारी को ब्लैकमेल किया गया और उससे 40 करोड़ रुपये मांगे गए। चार करोड़ रुपये उससे वसूल भी लिए थे। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया।

करीब 12 लोग गिरफ्तार किए गए। इसमें से दस को सजा हो चुकी है। जबकि सोनू बंसल, कृष्ण व सुनील अदालत से जमानत मिलने के बाद फरार हो गए थे। जिसके बाद इन्हें भगौड़ा घोषित कर दिया गया था। इसके बाद से ही इनकी तलाश की जा रही थी। अब स्पेशल स्टाफ की टीम ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.