ब्रेकिंग
पुलिस ने कसा शिकंजा तो तस्करों ने बदला ठिकाना और पैंतरा, ट्राली बैग से ला रहे गांजा सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ... खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत नदी में डूबने से डॉक्टर और 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, रातभर चला रेस्क्यू

‘बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की आड में ‘पी.एफ्.आई.’ को बचाने का कांग्रेसी षड्यंत्र ?’

बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की मांग करनेवाले कांग्रेस के विरुद्ध 100 करोड की मानहानि का नोटिस ! विनोद बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, विहिंप कर्नाटक कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में ‘बजरंग दल’ की तुलना ‘पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (PFI) के साथ कर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का आश्वासन दिया है । इससे बजरंग दल की बदनामी हुई है; इसलिए बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद के चंडीगढ प्रभाग ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को कानूनी नोटिस भेजकर 100 करोड 10 लाख रुपए की मानहानि का दावा किया है । ‘विश्व हिन्दू परिषद’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. विनोद बंसल ने यह जानकारी दी । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित ‘बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की आड में ‘पी.एफ्.आई’. को बचाने का कांग्रेसी षड्यंत्र ?’ इस विषय पर आयोजित ऑनलाइन विशेष संवाद में वे बोल रहे थे । बंसल ने आगे कहा कि, कांग्रेस आतंकवादियों को बचाने के लिए हिन्दुओं को कलंकित करने का निरंतर प्रयास करती आई है । बजरंग दल का राष्ट्रकार्य अविरत जारी ही है । कोरोनाकाल में, साथ ही विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के समय में बजरंद दल ने सेवाकार्य किया है । कांग्रेस यदि बजरंग दल पर दोष मढकर जिहादी संगठन पी.एफ्.आई. को बचाने का प्रयास कर रही हो, तो वो कभी सफल नहीं होंगे । भारत की जनता तथा बजरंगबली के भक्त कांग्रेस को अच्छा पाठ पढाए बिना नहीं रहेंगे । कर्नाटक उच्च न्यायालय की अधिवक्ता शुभा नाईक ने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस ने भले ही बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की हो; परंतु किसी भी राज्य को किसी भी संगठन पर प्रतिबंध लगाने का कानूनी अधिकार नहीं होता । कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में पी.एफ्.आई. (PFI) पर भी प्रतिबंध लगाने की बात कही है; परंतु जहां केंद्र सरकार ने पी.एफ्.आई.(PFI) पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया हो, तो ऐसे में कांग्रेस उस पर और कैसा प्रतिबंध लगाने जा रही है ? कांग्रेस मुसलमानों की वोटबैंक की राजनीति के लिए यह सब कर रही है । ‘हिन्दू जनजागृति समिति के’ के प्रवक्ता श्री. नरेंद्र सुर्वे ने किहा कि बजरंग दल तथा पी.एफ्.आई. की तुलना ही नहीं हो सकती; क्योंकि बजरंग दल एक राष्ट्रभक्त संगठन है, तो पी.एफ्.आई. एक राष्ट्रविरोधी एवं आतंकी संगठन है । हिन्दू संगठनों को बदनाम करना कांग्रेस का अभीतक का इतिहास रहा है । केवल बजरंग दल ही नहीं, अपितु कांग्रेस ने इससे पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सनातन संस्था, हिन्दू जनजागृति समिति आदि अनेक हिन्दू संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास किया है; परंतु जिहादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कुछ भी नहीं किया है । अब हिन्दू समाज जागृत हो रहा है तथा वह सभी हिन्दू संगठनों के साथ खडा होनेवाला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.