जिलाधिकारी ने स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की
अरवल । जिलाधिकारी सह-अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गयी। फेज़ 2 के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में सामग्री का क्रय सोकपीट, जंक्शन चैम्बर का निर्माण, उपयोगिता शुल्क संग्रहण इत्यादि की समीक्षा की गयी। डब्ल्यूपीयू निर्माण हेतु स्थल चिन्हित हेतु 11 पंचायत में लंबित मामलों पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि दो दिनों के अंदर स्थल चिन्हित कराना सुनिश्चित किया जाय। डब्ल्यूपीयू निर्माण हेतु 17 पंचायत का अनापत्ति प्रमाण पत्र अंचलाधिकारी के स्तर पर लंबित मामलों पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि समन्वय स्थापित कर दो दिनों के अंदर अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित करें। अंचलाधिकारी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के उपरांत 16 ग्राम पंचायत में कार्य प्रारंभ नहीं कराने के मामलों पर सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को दो दिनों के अंदर कार्य प्रारंभ कराने हेतु आवश्यक निर्देश निर्गत करने हेतु निदेशित किया गया। कचड़ा प्रबंधन के कार्यों में निरंतरता बनाये रखने हेतु उपयोगिता शुल्क संग्रहण में कम प्रगति रहने पर संबंधित से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निदेश दिया गया।