जिलाधिकारी ने सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की
जहानाबाद ! जिलाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निदेश दिया गया। माननीय मुख्यमंत्री जनता दरबार एवं E- Compliance Dashboard के माध्यम से प्राप्त आवेदन से सम्बंधित समीक्षात्मक बैठक में दिए गए निदेशानुसार सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन का प्रतिवेदन एक सप्ताह के अन्दर सम्बंधित पोर्टल पर अपलोड किये जाने का निदेश दिया गया हैI बैठक में प्रभारी पदाधिकारी , जिला सामान्य शाखा को निदेश दिया गया कि चौकीदार का जो अनुकंपा है उसपर अविलंब नियुक्ति हेतु कार्रवाई करेंगे तथा गृह रक्षक वाहिनी द्वारा होमगार्ड के नियुक्ति प्रक्रिया अविलंब करना सुनिश्चित करेंगे।बैठक मे कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को निदेश दिया गया कि शहरी क्षेत्र चौक चोराहों पर लगाये अवैध रूप से पोस्ट/बैनर अविलंब हटाना सुनिश्चित करेंगे तथा लोक संपत्ति विरूपन के तहत् कार्रवाई करना सुनिश्चित करेगे। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, काको को निदेश दिया गया कि शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर भीषण गर्मी को देखते हुए पानी पिने की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेगे। बैठक में अपर समाहर्ता को निदेश दिया गया कि पंचायत सरकार भवन में वेस्ट प्रोशेशिंग यूनिट(WPU) के लिए भूमि चिन्हित करेंगे। बैठक में रतनी फरीदपुर एवं मोदनगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निर्माण के लिए चिन्हित भूमि मे रैयतों के साथ आ रही विवाद को शीघ्र निष्पादन करने का निदेश अपर समाहर्ता को दिया गया। बैठक में सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि अवैध नर्सिंग होम तथा अल्ट्रासाउंड का छापेमारी कर कार्रवाई करेंगे। ब्लड बैंक के लिए बनने वाले भवन के लिए प्रस्ताव देने का निदेश दिया गया। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला लोक शिकायत पदाधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी,सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा,प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।