फ़िल्म “प्रस्थान” के निर्देशक शिक्षाविद त्रिभुवन जालान से डॉ अरविन्द वर्मा की खास मुलाकात
ज़िला प्रशासन ने फ़िल्म ” प्रस्थान” के निर्देशक त्रिभुवन जालान को किया सम्मानित
फ़िल्म दर्शकों को फ़िल्म निदेशक त्रिभुवन जालान ने दिया साधुवाद
खगड़िया। मारवाड़ी समाज के छट्ठू लाल जालान सेवा सदन संस्थापक परिवार में जन्मे विश्वनाथगंज मोहल्ले में पले बढ़े हिन्दी विषय में स्नातकोत्तर तक की शिक्षा ग्रहण करने वाले, न्यू होली गैंगेज पब्लिक स्कूल के संस्थापक निदेशक त्रिभुवन जालान से मेरी मुलाकात हुई। लगभग आधे घंटे तक उनसे वार्ता हुई, उन्होंने आपबीती सुनाई। वार्ता का सार है त्रिभुवन जी का जीवन काफी संघर्ष पूर्ण रहा। अपने परिवार का सबसे छोटा भाई होने के कारण उन्हें जमीन जायदाद की देखभाल करनी पड़ती थी स्टूडेंट लाईफ में। बावजूद इसके कला से लगाव रहा। सैकड़ों मंच पर कलाकारी के साथ साथ एक से बढ़ कर एक सुप्रसिद्ध लेखक के नाटकों का मंचन किया। जब से स्कूल की स्थापना की, पढ़ने और पढ़ाने का मौका मिला तब से शिक्षा के क्षेत्र में रह कर कुछ विशेष करने की जिज्ञासा पैदा हुई और इसमें पूरी तरह से लीन हो गया। प्रतिस्पर्धा के दौर में भी मेरा मेहनत रंग लाया और आज मेरा स्कूल सीबीएससी से 10 + 2 तक की मान्यता प्राप्त है। शिक्षण और प्रबंधन की अच्छी व्यवस्था होने के कारण बिहार सरकार की विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा के लिए मेरे स्कूल में सरकारी सेंटर बनाया जाता है। आगे त्रिभुवन जालान ने कहा मैंने गुजराती लेखक धूमकेतु द्वारा लिखित “द लेटर” का अनुवाद कर “प्रस्थान” नामक हिन्दी फ़िल्म का निर्माण, निर्देशन और महत्वपूर्ण रोल भी किया। खगड़िया में ही फ़िल्म की शूटिंग हुई और अधिकतर स्थानीय कलाकारों ने अपनी अपनी भूमिका निभाई। बिहार दिवस 2023 के अवसर पर ज़िला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष ने ” प्रस्थान” का प्रदर्शन सार्वजनिक सांस्कृतिक समारोह में किया, जिसे ज़िला पदाधिकारी सहित ज़िले के अधिकारियों, समाज सेवियों, कलाकारों और प्रबुद्ध नागरिकों ने देखा और फ़िल्म की सराहना की। आगे त्रिभुवन जालान ने कहा ज़िला प्रशासन द्वारा मुझे मेडल, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। फिल्म निर्देशक त्रिभुवन जालान ने ज़िले के उन तमाम फ़िल्म दर्शकों को साधुवाद दिया जिन्होंने फ़िल्म की सराहना की।