0 से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों का प्रखंड स्तरीय दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर आयोजित
मुजफ्फरपुर। बिहार शिक्षा परियोजना (समग्र शिक्षा) मुजफ्फरपुर के सौजन्य से समावेशी कार्यक्रम के तहत सभी तरह के दिव्यांगता (चलन, दृष्टि, अस्थि, मानसिक,श्रवण) से प्रभावित दिव्यांग बच्चों का बीआरसी परिसर में प्रखंड स्तरीय दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर में 56 दिव्यांगो का निबंधन किया गया। शिविर में जिला से आये नेत्र चिकित्सक अस्थि रोग , ईएनटी,साइकेट्रिक , आडियोलोजिस्ट, ने दिव्यांग को देखा बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा जारी प्रतिवेदन के अनुसार शिविर में 56 दिव्यांगो की जांच की गई। जिसमें 29 लोगों का 40 प्रतिशत से ऊपर के दिव्यांगता का प्रमाण पत्र बना, जबकि 17 लोगों का 40 प्रतिशत से नीचे का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बना। बाकी निबंधित 10 लोगों को मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया। साथ ही आयोजन में आलोक कुमार, मीना कुमारी,उषा मनाकी, अशोक कुमार, मिथिलेश कुमार शिवानी कुमारी सभी प्रतिनियुक्त बीआरपी उपस्थित रहे साथ ही बिहार पीडब्ल्यूडी संघ जिला सचिव श्री शांति मुकूल शर्मा भी उपस्थित रहे।