पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री ने नलखेड़ा के बगलामुखी मंदिर में किया हवन-पूजन
नलखेड़ा। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार- शनिवार की दरमियानी रात करीब 2:30 बजे विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे। वह काफी देर तक यहां रुके और मां बगलामुखी के दर्शन करने के बाद मंदिर प्रांगण में ही हवन भी किया। यहां काफी देर तक उन्होंने हवन पूजन किया।
जानकारी के अनुसार पंडित धीरेंद्र शास्त्री आधार होकर नलखेड़ा पहुंचे थे पुलिस और प्रशासन को उनके आगमन की सूचना पहले से थी। जिसके चलते मां बगलामुखी मंदिर परिसर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। पंडित शास्त्री के कार से उतरने के बाद पुलिसकर्मी उन्हें कड़ी सुरक्षा में मंदिर परिसर ले गए दरअसल पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नलखेड़ा आने की सूचना आमजन को भी लग गई थी।
जिससे आगर से लेकर नलखेड़ा तक आमजन उनके दर्शन के लिए यात्रा मार्ग पर मौजूद दिखे मंदिर परिसर में भी बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे, जिन्हें संभालने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। बता दें कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का मंदसौर में कार्यक्रम चल रहा है संभवत वह मंदसौर से ही अगर आए और आगर से मां बगलामुखी के मंदिर पहुंचे।
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर देर रात करीब ढाई बजे मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे थे ऐसे में मंदिर का गर्भगृह बंद था, जिसके चलते पंडित धीरेन शास्त्री ने मंदिर की चौखट से ही दरवाजे की जाली में से मां बगलामुखी के दर्शन किए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.