ब्रेकिंग
सम्भल हिंसा का मास्टरमाइंड कौन? जिसके एक इशारे पर दहल गया पूरा शहर… इन 7 एंगल पर हो रही जांच संभल हिंसा के लिए पुलिस जिम्मेदार, लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा: डिंपल यादव घर पर बना लें ये शैंपू, बाल बनेंगे हेल्दी, चमकदार और रेशम से मुलायम संभल मस्जिद विवाद के दो युवा किरदार, एक ने फरमान सुनाया और दूसरे ने अमल कराया 1.5 साल की दिल्लगी, फिर ब्याह लाया दूसरी दुल्हनिया… गर्लफ्रेंड ने किया विरोध तो कुल्हाड़ी से काट डाल... जमीन के लिए खून का प्यासा बना भतीजा, चाचा को मारी गोली, हालत गंभीर सस्ते नहीं, महंगे घरों की बढ़ रही है डिमांड, इस रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा स्कूल और घरों में भी सेफ नहीं बच्चे, केरल में थम नहीं रहा मासूमों का यौन शोषण बिहार में बेहाल मास्टर जी! कम पड़ रहा वेतन, स्कूल के बाद कर रहे डिलीवरी बॉय का काम बिहार: अररिया-हाजीपुर और किशनगंज में सांस लेना मुश्किल, 11 जिले रेड जोन में; भागलपुर और बेगूसराय में...

रेडक्रॉस सोसाइटी नै अग्नि पीडि़तो को बाँटी राहत

कटिहार। कुछ दिन आगलगी कि घटना मे कमी होने के बाद कल शहर के लाल कोठी सिरसा मे आगलगी कि घटना हुई। खबर मिलते ही रेडक्रॉस सोसाइटी कि टीम उपाध्यक्ष डॉक्टर रंजना झा के नेतृत्व मे राहत वितरण हेतु पहुंची। डॉक्टर रंजना झा ने कहा कि सिलेंडर फटने से सुनीता देवी के घर मे आग लग गयी। सचिव संतोष गुप्ता ने कहा कि समाजसेवी सह वार्ड पार्षद प्रताप सिंह मोनू के द्वारा आग लगने की खबर मिलते ही सदस्यों ने राहत समग्री लेकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आस पास के लोगों एवं दमकलकर्मि के प्रयास से काफी मशक्कत के बाद आग बुझाया जा सका लेकिन घर का सारा समान के साथ बीस हजार नगद भी जल कर राख हो गया। कोषाध्यक्ष पंकज पूर्वे एवं उप संरक्षक डॉक्टर आशुतोष झा ने कहा कि आगलगी से बचने के लिए सजग रहने कि जरूरत है। उन्होंने कहा कि पुआल या कोई भी कचड़े का समान जो ज्वलंशील हो उसे घर से कम से कम 100 फीट की दूरी पर रखें । लालटेन व चिराग को सुरक्षित स्थानों पर रखें एवं उपयोग न होने पर ठीक से बुझायें । रसोई घर की छत को टिन या एस्बेस्टसीट से बनवायें, यदि फूस से बनवायें तो उसमें अन्दर की ओर मिट्टी का लेप लगवायें । घी व तेल की आग को बालू व मिट्टी से ढक कर बुझायें । उपस्थित सह्सचिव विवान सरकार एवं प्रबंध समिति सदस्य पुरुषोत्तम, नरेश साह, आलोक सिंहा ने कहा कि बारिश होने के बावजूद संस्था के सदस्यगन राहत वितरण किये उन्होंने कहा कि राहत सामग्री मे 36 बर्तन का सेट, एक तिरपाळ, बाल्टी, साडी, धोति , साबुन, मशहरी शामिल है। उन्होंने अपील कि एक ही कमरे में गैस का चूल्हा, अंगीठी और बिजली का स्टोव एक साथ नहीं जलाएं। इसके अतिरिक्त आग लगने पर तत्काल अग्नि शमन विभाग को सूचित करें और टीम के पहुंचने तक आग बुझाने की यथासंभव कोशिश करते रहें। इस मौके पर बड़ी संख्या मे मोहल्लेवासी के साथ प्रताप सिंह मोनू उपस्थित थे। उन्होंने सबों का धन्यवाद दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.