पहलवान सौरव गुर्जर ने किया बाबा महाकाल का दर्शन, त्रिपुंड लगाकर उतरते हैं WWE रिंग में
उज्जैन। WWE में सांगा नाम से मशहूर भारतीय पहलवान सौरव गुर्जर गुरुवार को बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे। पहलवान सौरव गुर्जर ने उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल का दर्शन कर आशिर्वाद लिया। सौरव गुर्जर हाल के महीनों में रिलीज हुई रणवीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में विलेन किरदार में भी नजर आए थे। सौरव त्रिपुंड तिलक लगाकर रिंग में उतरते हैं जिसके चलते वो युवाओं में खासा लोकप्रिय हैं। सौरव महाभारत टीवी सीरियल में भी नजर आ चुके हैं।
बाबा महाकाल के दर्शन के बाद पहलवान सौरव गुर्जर ने कहा कि यहां आकर मैं धन्य हो गया, मैं निःशब्द हूं, मेरे पास शब्द नहीं है बाबा महाकाल के दर्शन के बाद, बाबा का यह धाम अद्भुत है। पहलवान सौरव गुर्जर मंदिर प्रशासन की व्यवस्थाओं से भी काफी प्रभावित नजर आए। उन्होंने कहा यहां से कोई भक्त बिना दर्शन के नहीं लौटता ये शानदार है। मुझे फिर से यहां आने का सौभाग्य मिले।
रेसलर गुर्जर ने कहा कि मैं भारत का प्रतिनिधित्व इंटरनेशनल रिंग में करता हूं। रेसलर ने सनातन को लेकर कहा कि मैं कोशिश कर रहा हूं कि दुनिया सनातन को जाने इसलिए मैं रिंग में रुद्राक्ष पहनकर उतरता हूं। जिससे दुनिया हमारे सनातन धर्म की ताकत को जाने। उन्होंने कहा आगे आने वाले समय में दुनिया सनातन को मानेगी और सनातन धर्म इसी तरह आगे बढ़ता रहेगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.