ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

आस्ट्रेलियाई टीम सही दिशा में बढ़ रही है- शान एबाट

इंदौर। लगातार पांच मैचों की हार के बावजूद आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाद शान एबाट का मानना है कि विश्व कप से पहले टीम सही दिशा में बढ़ रही है। पिछले चार वनडे मैचों में आस्ट्रेलिया ने 416/5 और 399/5 जैसे रन दिए हैं। विश्व कप शुरू होने में दस दिनों से भी कम समय शेष है, इससे टीम की गेंदबाजी सबसे बड़ी चिंता का विषय है। लेकिन एबाट ऐसा नहीं मानते।

उन्होंने इंदौर वनडे के बाद पत्रकार वार्ता में कहा- यह सही आंकलन नहीं है। हम मैदान पर एक-दूसरे से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन हम ठीक तरह से उसका क्रियान्वयन नहीं कर पा रहे जैसा हम चाहते हैं। टीम का माहौल बहुत अच्छा है। हम रणनीति को ठीक से क्रियान्वित नहीं कर पाने से निराश हैं। आज भी हमने 400 के करीब रन लुटाए, लेकिन मेरा मानना है कि हमने अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। हम विश्व कप में जाते हुए कई अच्छी चीजें कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि हम जल्दी ही लय में लौटेंगे

पावर प्ले में काफी रन लुटाए

उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्टंप्स से बाहर गेंदबाजी कर रहे थे, जिसका भारतीय बल्लेबाजों ने खुलकर फायदा उठाया। मोहाली वनडे में आस्ट्रेलियाई गेंदबाज आफ स्टंप के बाहर और शार्ट पिच गेंदें फेंक रहे थे। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका और यहां दो वनडे में हम स्टंप के बाहर गेंदें फेंक रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि यदि आप आज और पिछले मैच की तरह, सही जगह पर गेंदें नहीं फेंके तो विपक्षी हमें इसी तरह परिणाम होगा। हम उनपर दबाव नहीं बना सके।

एबाट ने 10 ओवरों में एक विकेट पर 91 रन लुटाए थे। उन्होंने कहा कि यह मेरा निराशाजनक प्रदर्शन है। पिछले मैच में पावरप्ले में हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन इस मैच में हम विशेषकर मैं अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सका।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.