ब्रेकिंग
पुलिस ने कसा शिकंजा तो तस्करों ने बदला ठिकाना और पैंतरा, ट्राली बैग से ला रहे गांजा सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ... खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत नदी में डूबने से डॉक्टर और 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, रातभर चला रेस्क्यू

खाता धारकों की राशि का गबन करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

बैतूल। डाकघर में राशि जमा करने के नाम पर खाता धारकों से प्रतिदिन और मासिक राशि की वसूली कर गबन करने के मामले में पुलिस ने एजेंट और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैतूल के शास्त्री वार्ड निवासी राजेन्द्र पिता गणेश प्रसाद पवार ने धोखाधड़ी की शिकायत की थी। इस पर थाना कोतवाली में पुलिस ने आरोपित माधुरी गावंडे पति योगेश ब्रम्हदेव, योगेश गावंडे ,अनिल पांसे पर धारा 420,409,120बी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।

विवेचना के दौरान पाया गया कि एजेंसी आरोपित माधुरी गावंडे के नाम से है। जिसमें उसके पति योगेश गावंडे खाता धारकों से प्रतिदिन एवं मासिक वसूली का काम करते थे। जिसके द्वारा खाता धारकों से किस्त की राशि ली गई, लेकिन उसे डाक घर में खाता धारको के खाते में, एफडी खातो में जमा नहीं किया गया। आरोपित योगेश गावंडे के द्वारा पूर्व में ही खाता धारकों के खाली निकासी फार्म में हस्ताक्षर ले लिये जाते थे। जिनसे बिना पूछे व बिना खाता धारकों की अनुमति के फार्म में राशि भरकर अहारण कर लिया जाता था। अभी तक 16 खाता धारकों से करीब 16 लाख 10 हजार 448 रुपये का गबन किया जाना पाया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस की टीम तैयार कर आरोपित माधुरी गावंडे पति योगेश ब्रह्मदेव गावंडे और ब्रह्मदेव उर्फ योगेश पिता सीताराम गावंडे उम्र 39 वर्ष निवासी विवेकानंद वार्ड भग्गूढाना को तलाश कर गिरफ्तार किया गया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.