ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

अपराध रोकने में सहायक है होम्योपैथी

होम्योपैथिक अस्पताल में शिविर

फतुहा। होम्योपैथिक हॉस्पिटल स्टेशन रोड पटना में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
अध्यक्षता बब्लू शाह, संचालन, जितेंद्र मिस्त्री, मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह पटेल, भाजपा जिला मंत्री शोभा देवी, भाजपा नेत्री संजू कुमारी। मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह पटेल ने कहा कि अपराध जगत का प्रसार आज के जीवन की विराट समस्या है नैतिकता का गिरते स्तर ही इस समस्या मुख्य कारण है। स्वस्थ मानसिकता का अभाव अपराध करने की प्रवृत्ति पैदा करते हैं अनेक इच्छाओं की पूर्ति के लिए अपराधी अमानवीय कार्य करता है। स्वभाव के वशीभूत होकर जब व्यक्ति अपराध करता है और सफल होता है वह अपने आप में एक प्रकार की संतुष्टि का अनुभव करता है और इच्छाओं की पूर्ति के लिए वह अपराध और रफ्तार की ओर बढ़ता जाता है। जब कानून के हाथों पकड़ा जाता है तो सजा प्राप्त करता है इच्छाओं को दमन होता है। शरीर एक यंत्र के समान है इच्छाओं के अनुसार शरीर कार्य करता है, इच्छाएं मन से उत्पन्न होती है । अतः मन के माध्यम से जीवनी शक्ति और शरीर दोनों को सक्षम बनाया जाता है। होम्योपैथिक चिकित्सा की विभिन्न अभिव्यक्तियों का जो इच्छा अनुक्षा व प्रकृति के अनुरूप होती है गहन अध्ययन करके होम्योपैथिक चिकित्सा करता है जिससे चरित्र में परिवर्तन हो जाता है। अपराधी की अनेक मानसिक विकृतियों के लिए निम्न दवाइयां का उपयोग किया जा सकता है।
1- मार डालने की इच्छा :- दवा का नाम हायोसायमस एक एम, ओपियम एक एम ,नक्स बोम एक एम किसी एक दवा ली जा सकती है।2- गोली मारने की इच्छा एलुमिना 1 एम,3- चाकू मारने की इच्छा :- प्लैटिना एक एम से सीएम तक,4- जान मारने की तीव्र इच्छा:- हिपर सल्फर एक एम ,मर्क्युरियस एक एम, 5- विरोध करने पर मार डालने की इच्छा;-हिपर सल्फर एक एम,प्लैटिनम एम।6 आज में धकेल देने की इच्छा नक्स बोमिका एक एम व लायसीन एक एम। 7 – प्यार में असफल होने पर अपराध करना :- हायोसायमस एक एम,‌इग्नेशिया एक एम, नेट्रम म्यूर एक एम, एसिड फास एक एम। 8-सेक्स की प्रबल इच्छा के कारण बलात्कार -फास्फोरस एक एम,टैरेण्टुला एक एम, स्ट्रेमोनियम एक एम, 9- बदला लेने के लिए बलात्कार – हायोसायमस सीएम, लैकेसिस एक एम, मेडोरिणम सीएम।
10-हिंसात्मक प्रवृत्ति प्लैटिनम एक एम,लैकेसीस एक एम , साईलिशिया सी एम। कोई भी दवा चिकित्सक के सलाह से ही इस्तेमाल करें।इस अवसर पर रंजीत प्रसाद,अनीता पाटनी, रेखा शर्मा ,शोभा पटेल ,ममता पटेल, अनामिका पटेल ,अनामिका पाण्डेय, पुजा कुमारी, पिंकी देवी, अंजली देवी, रूबी देवी बब्लू शाह, जितेंद्र मिस्त्री, सत्येंद्र पासवान,राणा राजेंद्र पासवान आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.