सतना में खेत में भरे पानी में डूबने से छात्र की मौत, परिजन शव को लेकर पहुंचे स्कूल..
सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में बाबूपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में खेत में भरे पानी में डूबकर एक छात्र की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने शव को स्कूल पर ले जाकर जमकर हंगामा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलगवां थाना की बाबूपुर चौकी क्षेत्र में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र की खेत में भरे पानी में डूब कर मौत हो गई। छात्र का नाम शिवेंद्र सिंह था और छात्र सातवीं कक्षा का था बताया जा रहा है कि गुरुवार को शिवेंद्र स्कूल गया था और भोजन अवकाश के समय आधी छुट्टी होने पर कुछ अन्य छात्रों के साथ खेत में भरे पानी में नहाने चला गया।
इस दौरान डूब गया और डूबकर उसकी मौत हो गई, डरकर उसके साथ गए बच्चे वहां से भाग गए जब छात्र घर पर नहीं पहुंचा तो परिजन उसको तलाशने के लिए पहुंचे तो बच्चों ने बताया कि खेत में पानी में शिवेंद्र डूब गया है, जिसके बाद शव को पानी से बाहर निकाल कर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल को घेर लिया और परिजनों का कहना था कि लंच के बाद बच्चा वापस नहीं आया तो उसका पता शिक्षक ने क्यों नहीं लगाया और उसका बैग स्कूल में ही रखा था। इस घटना के बाद छात्र के परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.